होम /न्यूज /खेल /केएल राहुल की LSG को मिला 'थ्री-डी' खिलाड़ी, तिहरा वार कर विरोधी टीम का किया खत्म खेल!

केएल राहुल की LSG को मिला 'थ्री-डी' खिलाड़ी, तिहरा वार कर विरोधी टीम का किया खत्म खेल!

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिस खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में खरीदा था, उसने बिग बैश लीग में ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. (BBL Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिस खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में खरीदा था, उसने बिग बैश लीग में ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. (BBL Twitter)

Big Bash league के एक मैच में सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को 11 रन से हरा दिया. इस मैच में सिडनी की जीत के हीरो रहे खिला ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को दिलाई जीत
बिग बैश लीग के एक मैच में इस खिलाड़ी ने 36 रन बनाने के साथ 2 विकेट लिए

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिसपर दांव खेला था, वो ‘थ्री-डी’ खिलाड़ी निकला. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग के एक मैच में सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं, बल्कि फील्डिंग से भी असर डाला. इस खिलाड़ी के थ्री-डी खेल के कारण उसकी टीम जीत गई. इस खिलाड़ी का नाम डेनियल सेम्स है, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिनी ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था. सेम्स ने बिग बैश लीग के एक मैच में अपनी टीम सिडनी थंडर की जीत में अहम भूमिका निभाई.

डेनियल सैम्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया और फिर गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी कमाल की. इसका नतीजा यह रहा कि उनकी टीम सिडनी थंडर यह मैच 11 रन से जीत गई. इस मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में ब्रिसबेन हीट 171 रन ही बना सका और इस तरह थंडर यह मैच 11 रन से जीत गए. सेम्स ने इस मैच में छठे नंबर पर उतरकर 15 गेंद में नाबाद 36 रन ठोके. उनके बल्ले से 4 छ्क्के और 2 चौके निकले. सेम्स की इस पारी की बदौलत ही सिडनी थंडर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना पाई.

सेम्स ने गेंदबाजी-बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी कमाल किया
इसके बाद सेम्स ने कमाल की गेंदबाजी भी की. उन्होंने ब्रिसबेन हीट के दो बैटर मैट रेनेशॉ और रॉस व्हाइटली के विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने एक ऐसा कैच भी लपका, जिसने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया. सेम्स ने आखिरी ओवर में ब्रिसबेन हीट की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन मुनरो का अहम कैच लपका.

एक IPL सीजन में ही कीमत 14 से 1.50 करोड़ पर आई, फिर भी रफ्तार वही, राहुल के साथी की टीम को किया बेदम

Ranji Trophy: डेब्‍यू पर शतक के बाद से ही अर्जुन का बल्‍ला है खामोश.. कभी 1 तो कभी जीरो पर आउट..गोवा की हालत पतली

सेम्स ने मुनरो का कमाल का कैच लपका
मुनरो ने 19वें ओवर तक 51 गेंद में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बना लिए थे. आखिरी 6 गेंद में हीट को 16 रन की दरकार थी और मुनरो क्रीज पर मौजूद थे. उनके लिए 16 रन बनाना मुश्किल नहीं था. लेकिन, आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने डीप मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट खेला. लेकिन, वहां फील्डिंग कर रहे सेम्स ने आगे की तरफ छलांग लगाकर मुनरो का कैच लपक लिया. इस तरह मुनरो शतक से 2 रन से चूक गए. उनके आउट होने के बाद हीट जीत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई.

Tags: Big bash league, Daniel Sams, IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें