ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व पाकिस्तनी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दी खरी प्रतिक्रिया. (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर को हो गई थी. भारत को पहले ही मैच में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इस बीच टीम के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही ट्रोलर्स ने पंत को आडे़ हाथों ले लिया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पंत बतौर ओपनर भी फ्लॉप रहे. वहीं, अब मेजबानों के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी पंत ने फैंस को निराश किया. प्रशंसकों का मानना है पंत के स्थान पर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए. इस बात को लेकर कई भारतीय दिग्गजों ने भी अपने विचार साझा किए हैं. इस बीच पाकिस्तन के पूर्व दिग्गज दानिश कनेरिया ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए हैं. उन्होंने भी पंत की फॉर्म को लेकर अपनी खरी प्रतिक्रिया दी है.
आगामी सीरीज से पंत को बाहर करना चाहिए- दानिश कनेरिया
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने पंत को लेकर कहा, ‘आगामी सीरीज से पंत को बाहर कर देना चाहिए. इंडिया के पास संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. अब इन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. पंत टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन सीमित ओवरों में वह बेहतर नहीं हैं. उनके पवेलियन लौटने से टीम के बाकी खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं. इस वजह से पंत को टीम में रखने का कोई मतलब नहीं. सैमसन टीम के लिए अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.’
श्रीसंत ने टी10 लीग को लेकर गेंदबाजों को बांटा ज्ञान, बोले- यह सबसे तेज प्रारूप है और….
सैमसन को लेकर आकाश चोपड़ा ने भी दिया बयान
तीसरे वनडे में सैमसन को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि आखिरी वनडे में सैमसन को खिलाना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो एक बार फिर आपकी आलोचना होगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आमने-सामने होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Danish Kaneria, India vs new zealand, Rishabh Pant, Team india
मासिक धर्म की जागरूकता को लेकर सच्ची सहेली ने किया 'पैड यात्रा' और 'द पीरियड फेस्ट' का आयोजन
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी