नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर उन्हें अपमान करने के आरोप लगाए हैं. अब उन्हीं के देश के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने आमिर पर निशाना साधा है. कनेरिया ने कहा कि आमिर टीम में वापसी के लिए पीसीबी को ब्लैकमेल कर रहे हैं. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आमिर को इस तरह की बयानबाजी के लिए लताड़ा है.
40 वर्षीय कनेरिया ने इस वीडियो में कहा, 'हर कोई अपनी बात रखने के लिए आजाद है. मुझे लगता है कि वह (आमिर) दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके. उन्होंने कहा है कि वह इंग्लैंड में रहेंगे, वहां की नागरिकता हासिल करेंगे और फिर आईपीएल में भी खेलेंगे, इसी से आप उन्हें समझ सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें, कोरोना के खिलाफ जंग में सोनू सूद की राह पर हनुमा विहारी, मौत से लड़ रहे
करियर में 61 टेस्ट और 18 वनडे खेलने वाले कनेरिया ने आगे कहा, 'आमिर को यह पता होना चाहिए कि स्पॉट-फिक्सिंग कांड के बाद उन्हें टीम में वापस लाकर पाकिस्तान ने काफी उदारता दिखाई. पिछले करीब डेढ़ साल से उनका प्रदर्शन जीरो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने कुछ अच्छा किया, मैं मानता हूं लेकिन फिर लगातार गिरावट आई है.' 29 साल के आमिर ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पीसीबी के अपमानजनक रवैये के चलते ही उन्हें जल्दी संन्यास लेना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Danish Kaneria, Mohammad amir, Pakistan Cricket Board
FIRST PUBLISHED : May 17, 2021, 17:01 IST