इंग्लैंड ने पाकिस्तान का उसी के घर में क्लीन स्वीप किया (PIC: AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की 0-3 टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम को पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश दानिश कनेरिया जैसे खिलाड़ियों ने मौजूदा टीम में खिलाड़ियों का जमकर मजाक बनाया है. कनेरिया ने विदेशी क्रिकेट बोर्डों से कहा है कि पाकिस्तान में मैच के लिए वह अपनी ‘सी’ टीम को भेजें, ताकि घरेलू टीम कम से कम अपनी जीत की उम्मीद तो कर पाए. 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पाकिस्तान का पहला दौरा था, जिसमें इंग्लिश टीम पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी नजर आई. इस हार के साथ बाबर आजम एंड कंपनी को घर में अपमान का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 74 रन से जीता, दूसरा 26 रन से जीता और कराची में आठ विकेट से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप किया.
पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मेरा अन्य देशों से अनुरोध है कि वे अपनी मुख्य टीम को पाकिस्तान न भेजें. नहीं तो हमें बार-बार ऐसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा. कृपया हमें अपनी ‘सी’ टीम भेजें, ताकि हम किसी तरह जीत सकें. हमारे पास अब जीतने की क्षमता नहीं है. हमारे पास टीम में कोई क्वॉलिटी खिलाड़ी या सुपरस्टार नहीं है.”
अर्जुन तेंदुलकर को उसकी मां से दूर रखो… योगराज सिंह ने सचिन को क्यों दी यह सलाह
IPL Auction 2023: बचे हैं सिर्फ 2 दिन, जानें कैसे घर बैठे LIVE उठा सकते हैं मिनी ऑक्शन का मजा
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी टीम के बजाय अपने खुद के प्रदर्शन से अधिक चिंतित थे. पाकिस्तान टीम की आलोचना के दौरान कनेरिया कप्तान बाबर आजम पर खासतौर भड़के हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा, ”इस पाकिस्तानी टीम का रवैया बेहद खराब था. ऐसा लगता है जैसे हम ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में खेलने वाली मेहमान टीम हों. खिलाड़ियों ने अपनी जगह बचाने को खुद के लिए रन बनाए. बाबर आजम ने हजार रन बनाए, उन्हें इनकाअचार बनाकर अपने कमरे में लटका देना चाहिए. इंग्लैंड ने सभी विभागों में बेस्ट किया.”
कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीसीबी को दूसरी टीमों की आलोचना पर ध्यान लगाने की बजाय अपनी समस्याओं को पहले देखना चाहिए. उन्होंने कहा, ”पाकिस्तानी खिलाड़ियों को केवल अपने प्रदर्शन की चिंता है, टीम की नहीं. उनसे पूछने वाला कोई नहीं है. हम दूसरी टीमों के बारे में काफी बातें करते हैं, लेकिन इसके बजाय अपने क्रिकेट पर नजर क्यों नहीं डालते? पाकिस्तान क्रिकेट डूब रहा है. पूरा कायाकल्प होना है. हमें इसके बजाय अपनी अंडर-19 टीम भेजनी चाहिए. भले ही वे हार जाएं, यह निराशाजनक नहीं होगा.”
.
Tags: Babar Azam, Danish Kaneria, Pakistan cricket team, Pakistan vs England, Pcb
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट