नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को लेकर किए गए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) के खुलासे ने पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ला दिया है. शोएब ने एक चैट शो में दावा किया था कि पाक टीम के कुछ खिलाड़ी हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव करते थे और उनके साथ खाना तक नहीं खाते थे. इस मामले पर दानिश कनेरिया ने भी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इसे लेकर बड़ा खुलासा करने का मन बना लिया है. दानिश ने कहा है कि वे अब उन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने उनके साथ हिंदू होने के चलते भेदभाव किया. साथ ही दानिश ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पूर्व क्रिकेटरों समेत अन्य देशों से भी मदद मांगी है.

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दानिश कनेरिया चौथे नंबर पर हैं. (फाइल फोटो)
61 टेस्ट में लिए हैं 261 विकेट
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मैंने शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) का इंटरव्यू देखा. सच्चाई सामने लाने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. साथ ही मैं उन सभी क्रिकेटरों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया.' पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट हासिल किए हैं. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए साल 2000 से लेकर 2010 तक क्रिकेट खेला. वह अपने अंकल अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे. अनिल दलपत 1980 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तान के लिए खेले थे.

दानिश कनेरियर पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर हैं. (फाइल फोटो)
जल्द सार्वजनिक करूंगा उन खिलाड़ियों के नाम
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) हिंदू होने के चलते उनसे भेदभाव करने वाले क्रिकेटरों के नामों का खुलासा जल्द कर सकते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'जब मैं खेलता था, तब इस बारे में कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के खुलासे के बाद मैं ऐसा करूंगा. शोएब के अलावा इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान भी मेरा समर्थन करते थे. जिन लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया, मैं जल्द ही उनके नाम सार्वजनिक करूंगा.' 39 साल के दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान हैं. ये सभी तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में कनेरिया पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर हैं. हालांकि, 2012 में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था.

शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा किया था कि दानिश कनेरिया के साथ टीम में अच्छा बर्ताव नहीं होता था. (फाइल फोटो)
प्लीज आगे आइए और मेरी मदद कीजिए
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा, 'समाज में कुछ ऐसे लोग थे, जो विरोध करते थे. हालांकि ये विरोध उन लोगों के सामने नहीं चलता था, जो मुझे प्यार करते थे. मैं जिंदगी में हमेशा सकारात्मक रहा और ऐसे विरोध को नजरअंदाज करता रहा. मेरी जिंदगी इतनी अच्छी नहीं चल रही थी. मैंने पाकिस्तान के अलावा दुनियाभर में कई लोगों से मदद मांगी. लेकिन, अब तक किसी ने मेरी मदद नहीं की. ये अलग बात है कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के कई मुद्दे सुलझ गए. पाकिस्तान के लिए बतौर क्रिकेटर जो कर सकता था, मैंने किया और मुझे इसका गर्व भी है. इस संकट की घड़ी में भी मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे. मुझे प्रधानमंत्री इमरान खान समेत पाकिस्तान के सभी महान क्रिकेटरों से मदद की जरूरत है. प्लीज आगे आइए और मेरी मदद कीजिए.'
फोटोग्राफर के कारण देरी से शुरू हुआ इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानिए क्या थी वजह
धोनी की टीम के खिलाड़ी ने 7वें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, उड़ाए 15 चौके और 4 छक्केब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Imran khan, India Vs Pakistan, Pakistan National Cricket Team, Pcb, Shoaib Akhtar, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2019, 12:06 IST