नई दिल्ली. क्रिकेट जगत के सामने पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) का एक और काला सच उजागर हुआ है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके अनुसार दानिश कनेरिया हिंदू थे इसलिए पाकिस्तानी टीम में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. उनके साथ नाइंसाफी हुई और टीम के खिलाड़ी यहां तक कहते थे कि दानिश कनेरिया उनके साथ खाना क्यों खाते हैं. शोएब अख्तर ने एक चैट शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों असीम कमाल और राशिद लतीफ के साथ ये खुलासे किए. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट हासिल किए हैं.

शोएब अख्तर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. (फाइल फोटो)
ड्रेसिंग रूम में ही खिलाड़ियों को कर दिया जाता है खराब
दरअसल,
ओबीएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैट शो के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'स्टीव वॉ ने एंड्रयू साइमंड्स को लगातार मौके दिए. वो दस साल तक क्रिकेट खेले. एबी डिविलियर्स ने क्विंटन डि कॉक को रिहेबिलिटेशन सेंटर भेजा. उन्हें तैयार किया और आज देखिए वो क्या कर रहे हैं? हमारे यहां तो ड्रेसिंग रूम में ही खिलाड़ियों को खराब कर दिया जाता है. राशिद लतीफ ने कहा, 'यूसुफ योहाना को बहुत तंग किया गया. वो भी बेमिसाल खिलाड़ी थे.' योहाना मूल रूप से ईसाई थे. बाद में अचानक उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था.

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे खेले हैं. (फाइल फोटो)
उठाकर बाहर फेंक दूंगा, कप्तान होंगे अपने घर के
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया, 'यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं. मगर हमने कभी उनका सम्मान नहीं किया. दो-तीन खिलाड़ियों से मेरी लड़ाई भी हुई. मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है भी तो भी वो खेलेगा. फिर उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई.' इसी दौरान दानिश कनेरिया का जिक्र होने पर शोएब अख्तर ने जवाब दिया, 'बात खुल जाएगी. मगर बताना चाहता हूं कि कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि दानिश कनेरिया हमारे साथ खाना क्यों खाता है. मैंने उन सभी से कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा. तुम अपने घर के कप्तान होंगे. वो खिलाड़ी तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है.'

शोएब अख्तर ने नसीम शाह की उम्र को लेकर चल रहे विवाद पर भी कड़ी टिप्पणी की. (फाइल फोटो)
नसीम शाह की उम्र पर की ये टिप्पणी
पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने 16 साल की उम्र में पाक टीम में डेब्यू किया है. उन्हें लेकर पूछे गए एक सवाल पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'पता नहीं किसे नसीम शाह की कमजोरियों के बारे में मालूम नहीं है. कौन उसे क्रिकेट की बारीकियां सिखाएगा. सफेद क्रीम लगाने से कोई भी 16 साल का नहीं हो जाता. हमारे लोग खुद का मजाक उड़वाने पर इतने उतारू क्यों हैं. अभी वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हैं और वहां के लोग कह रहे हैं कि नसीम की उम्र 20 कर लो, या फिर 19 और साढ़े 19 ही कर लो.

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट हासिल किए हैं. (फाइल फोटो)
राशिद लतीफ बोले-सचिन और लारा से लगता था डर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, 'हमारे देश में गेंदबाजों के साथ न्याय नहीं होता. खिलाड़ी सिर्फ आंकड़ाें के आधार पर याद रखे जाते हैं. आप स्टीव वॉ और शेन वार्न का ही उदाहरण लीजिए. बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों से खौफ खाते थे, लेकिन दूसरे देशों के गेंदबाजों को देखिए. वे 600 या 700 विकेट हासिल कर चुके हैं. सईद अनवर बेहतरीन बल्लेबाज थे. यहां तक कि वो इंजमाम और यूनुस खाल से भी बेहतर खिलाड़ी थे, लेकिन क्या हुआ? वह 5-6 हजार रन बना सकते थे. सईद अनवर से विपक्षी टीमें उसी तरह डरती थीं, जैसे हम सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से डरते थे.'
पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी, 9 चौकों और 5 छक्कों से 54 गेंद पर जड़ा नाबाद शतक, फिर भी टीम को मिली हार, ये रही वजह
विदेशी ने कहा-टूट गया है भारत, हर्षा भोगले ने दिया करारा जवाब, बोले-भारत टूटा नहीं, हम निर्भीक भारतीयब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, Cricket news, India Vs Pakistan, Indian Cricket Team, Pakistan National Cricket Team, Pcb, Shoaib Akhtar, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2019, 16:55 IST