डेविड मिलर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़े. (AP)
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के स्टार डेविड मिलर (David Miller) शनिवार को एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका में नजर आए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मिलर ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़े और श्रीलंका के जबड़े से जीत छीनकर ले आए. उन्होंने 176 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और साबित कर दिया कि उन्हें ‘किलर-मिलर’ यूं ही नहीं कहा जाता.
शारजाह में खेले गए सुपर-12 चरण के इस मुकाबले में श्रीलंका ने 142 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी टीम एक वक्त मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी लेकिन मिलर और कागिसो रबाडा के दम पर उसने 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक (Wanindu Hasaranga Hat-trick) भी ली लेकिन किसी काम नहीं आई.
इसे भी पढ़ें, हसरंगा की हैट्रिक पर भारी पड़े डेविड मिलर के छक्के, श्रीलंका को मिली दक्षिण अफ्रीका से हार
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने गेंद लाहिरु कुमारा को थमाई. बल्लेबाजी छोर पर रबाडा थे, जिन्होंने पहली गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक डेविड मिलर को मिल गई. मिलर ने ओवर की दूसरी गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. अगली गेंद पर भी उन्होंने लंबा छक्का जड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका की जीत करीब नजर आने लगी. चौथी गेंद पर सिंगल लिया और फिर अगली गेंद पर रबाडा ने विजयी चौका जड़ा दिया.
View this post on Instagram
मिलर ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए जबकि रबाडा ने 7 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 34 रन की अविजित साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीका को इस तरह 3 मैचों में दूसरी जीत मिली और उसके 4 अंक हो गए हैं. वहीं, श्रीलंका को इतने ही मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी और उसके अभी 2 ही अंक हैं.
इसके बाद से डेविड मिलर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान, आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया समेत कई हस्तियों ने उन्हें लेकर ट्वीट भी किया. माइकल वॉन ने मिलर को दक्षिण अफ्रीका का आसिफ अली बताया. आसिफ अली ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के जड़े थे और पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. वहीं, पठान ने लिखा कि मिलर गेंद को साफ हिट करते हैं.
32 साल के डेविड मिलर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 93 मैच खेले हैं. उन्होंने 82 पारियों में कुल 1781 रन बनाए हैं जिनमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 136 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 5 शतक, 16 अर्धशतकों की बदौलत कुल 3355 रन बनाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, David Miller, Icc T20 world cup, SA vs SL, South Africa Cricket, T20 World Cup 2021
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश