नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद नेथन लॉयन को निशाना बनाया जा रहा है. (AP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 17 फरवरी से होने जा रही है. एक तरफ भारतीय टीम दिल्ली में जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान को देख रही होगी. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी की उम्मीद से उतरेगी. पहले टेस्ट में मेहमान टीम फिसड्डी नजर आई थी और भारत से 132 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है.
ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों की दूसरे टेस्ट से पहले नींदे उड़ी हुई हैं. हम बात कर रहें हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टार स्पिनर नेथन लॉयन की. दोनों ही प्लेयर्स ने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्पिनर नेथन लॉयन की जमकर आलोचना की है. फॉक्स क्रिकेट द्वारा लिखा गया कि नॉथन लियान के दिन अब किनारे आ चुके हैं. वह अब कुछ दिन तक की टीम का हिस्सा रहेंगे. पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न और स्टुअर्ट मैकगिल भी 37 साल तक की टीम का हिस्सा रहे. स्पिन फ्रेंडली पुच पर भी नेथन लॉयन अपना जादू नहीं बिखेर सके. जिसके बाद 35 वर्षीय को टीम से बाहर करने और रिटायर करने की मांग की जा रही है.
डेविड वॉर्नर भी हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी दूसरे टेस्ट में बेंच गर्म कर सकते हैं. वॉर्नर के पहले ही भारत में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं और पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में महज 11 रन ही बनाए. उनके स्थान पर ट्रैविस हेड के बारे में मेहमान टीम विचार कर सकती है. वॉर्नर के भारत में रिकॉर्ड की बात करें तो उनके बल्ले से 9 टेस्ट में कुल 399 रन ही निकले हैं. वहीं, लॉयन की बात करें तो उन्होंने पहले टेस्ट में 126 रन देकर केवल 1 ही विकेट हासिल किया था. अब देखना होगा दोनों प्लेयर्स को दूसरे टेस्ट में मौका मिलता है या नहीं.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, David warner, India vs Australia, Nathan Lyon, Team india