होम /न्यूज /खेल /Johnny Mullagh Medal है क्या? डेविड वॉर्नर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद इससे क्यों सम्मानित किया गया... जानिए सबकुछ

Johnny Mullagh Medal है क्या? डेविड वॉर्नर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद इससे क्यों सम्मानित किया गया... जानिए सबकुछ

डेविड वॉर्नर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया. (AP)

डेविड वॉर्नर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया. (AP)

David Warner Awarded Johnny Mullagh Medal: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच चौथे दिन ही जीत ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डेविड वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में 200 रन की पारी खेली
ओपनर डेविड वॉनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच में अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वॉर्नर के टेस्ट करियर का यह 100वां मैच था. उन्होंने इसे यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेफ्ट हैंड बैटर की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को चौथे ही दिन पारी और 182 रन से हरा दिया. वॉर्नर को मैच के बाद जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह मेडल है क्या? और वॉर्नर को क्यों दिया गया? हम आपको बताते हैं.

डेविड वॉर्नर ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा. वॉर्नर के टेस्ट करियर की यह तीसरी डबल सेंचुरी थी. उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले खिलाड़ी को जॉनी मुलाघ (Johnny Mullagh Medal) मेडल से सम्मानित किया जाता है.

यह भी पढ़ें:AUS v SA: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल का सूखा किया खत्म… साउथ अफ्रीका को सिखाया क्रिकेट का पाठ.. WTC फाइनल में जगह पक्की!

मेरे पापा रोने लगे, मेरी मां पूरी तरह टूट गईं, मैं रात को उठकर बैठ जाती… आखिर किसने क्रिकेटर जेमिमा को इस कदर कर दिया परेशान

विदेश में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पहले कप्‍तान थे मुलाग
जॉनी मुलाग ()Johnny Mullagh Medal history विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. मुलाग की अगुआई में 1868 में टीम ने इंग्‍लैंड का दौरा किया था. मेडल का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है. इस मेडल को देने की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से हुई है. पहली बार इस मेडल को ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड ने हासिल किया था. तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज पर कब्जा
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन पर घोषित की थी. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रन पर ढेर हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था.

Tags: Australia, David warner, South africa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें