नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारतीय फिल्मों से कितना लगाव है. यह बात किसी से छुपी नहीं है. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों के गाने पर अपने मजेदार वीडियो शेयर करते हैं. इन दिनों उन पर भारतीय क्रिकेटरों की तरह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’(Pushpa) का खुमार छाया हुआ है. वॉर्नर ने हाल ही में पुष्पा के गाने श्रीवल्ली के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए अपना मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो फैंस को काफी पसंद आया. खुद अल्लू अर्जुन भी उनकी स्टाइल से इंप्रेस हो गए और वॉर्नर के इस वीडियो पर कमेंट किया था.
डेविड वॉर्नर के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उनसे गुजारिश की थी कि वो पुष्पा फिल्म के गाने ‘सामी-सामी’ पर भी अपनी पत्नी कैंडिस के साथ रील बनाएं. हालांकि, वॉर्नर से पहले फैंस की यह डिमांड उनकी बेटियों ने पूरी कर दी. इसका एक वीडियो वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें उनकी बेटियां अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘सामी-सामी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- “मम्मी और पापा से पहले लड़कियां ‘सामी-सामी’ गाना ट्राई करना चाहती थीं.”
View this post on Instagram
वॉर्नर की भारत में काफी फैन फॉलोइंग
वॉर्नर ने इससे पहले फैंस से यह वादा किया था कि वो एशेज सीरीज खत्म होने के बाद पुष्पा फिल्म के गाने पर एक रील शेयर करेंगे और उन्होंने सीरीज खत्म होने के बाद इस फिल्म के गाने पर वीडियो शेयर कर फैंस की यह मुराद पूरी कर दी थी. वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के कई सीजन खेले. इसी दौरान उनका तेलूगु फिल्मों से जुड़ाव हुआ और उन्होंने पहले तेलुगू और फिर दक्षिण भारत की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के गानों और डायलॉग्स पर मजेदार वीडियो बनाने शुरू कर दिए. इसी वजह से उनकी भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. खासकर दक्षिण भारत में उनके काफी फैंस हैं.
डेविड वॉर्नर ने श्रीवल्ली पर किया ऐसा डांस, खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए अल्लू अर्जुन- VIDEO
वॉर्नर आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरेंगे
जहां तक क्रिकेट की बात है तो वॉर्नर इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में दो अर्धशतक ठोके थे. वहीं, पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाने में भी उनका रोल अहम रहा था. वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. हालांकि, आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम से नाता तोड़ लिया और वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. वो सबसे अधिक 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बल्लेबाज को नीलामी में मोटा पैसा मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Cricket news, David warner