Delhi capitals के पास पावर हिटर्स और अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं. लेकिन, एक डिपार्टमेंट में टीम कमजोर है. (Delhi capitals instagram)
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स भी इस बार नए कप्तान के साथ आईपीएल 2023 में उतरेगी. डेविड वॉर्नर इस सीजन में टीम की अगुआई करते नजर आएंगे. ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण पूरे सीजन में नहीं खेलेंगे. टीम के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. टीम ग्रुप स्टेज के बाद पांचवें स्थान पर रही थी. टीम ने 7 मैच जीते थे और इतने ही गंवाए थे.
2018 के बाद दिल्ली कैपिटल्स पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं थी. क्या इस बार टीम पिछले साल की नाकामी दूर कर पाएगी? ये सबसे बड़ा सवाल है. दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. लेकिन, इस मैच में टीम पूरे स्ट्रेंथ के साथ नहीं उतर पाएगी. एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे. ये दोनों खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स अपना दूसरा मैच 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से खेलेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग मजबूत
दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाजी है. टीम के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, शॉन मार्श, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल के रुप में पावर हिटर्स की भरमार है. इसमें से अधितकर बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर है. वहीं, लोअर ऑर्डर में अक्षर पटेल और मनीष पांडे भी बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.
वॉर्नर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छा कप्तान है. वो 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं. वो आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 69 मैच में 35 जीते, 32 हारे और 2 मैच टाई रहे हैं.
पंत की गैरहाजिरी में कौन करेगा विकेटकीपिंग?
दिल्ली कैपिटल्स के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में विकेटकीपिंग कौन करेगा? टीम ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले स्पेशलिस्ट विकेटकीपर केएस भरत को रिलीज कर दिया था. ऐसे में टीम के पास विकेटकीपर के रुप में 3 विकल्प हैं. एक फिल सॉल्ट, दूसरे सरफराज खान और तीसरे मनीष पांडे.
सॉल्ट विकेटकीपिंग करते हैं. लेकिन, टी20 में उनका हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में वो प्लेइंग-XI का हिस्सा बनें. ऐसा शुरुआती मुकाबलों में तो मुश्किल लग रहा. सरफराज भी पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं और मनीष पांडे को विकेटकीपिंग का अनुभव कम है. ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से सरफराज को शायद ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
IPL 2023: नया कप्तान…नया कोच, क्या बदल पाएंगे पंजाब किंग्स की सोच? धाकड़ बैटर की भरपाई कैसे होगी?
टीम का पेस अटैक मजबूत, स्पिन गेंदबाजी कमजोर
दिल्ली कैपिटल्स के पास तेज गेंदबाजों की भरमार है. 3 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इसमें चेतन सकारिया, खलील अहमद और मुश्तफिजुर रहमान शामिल हैं. वहीं, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी भी टीम में शामिल हैं. एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी की मौजूदगी से लीग में टीम का पेस अटैक सबसे मजबूत नजर आ रहा है. लेकिन, स्पिन गेंदबाजी में टीम कमजोर दिख रही. अक्षर पटेल के अलावा टीम के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज नहीं हैं. विक्की ओस्तवाल भी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन, उनके पास अनुभव नहीं हैं. मिचेल मार्श ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. लेकिन, चोट के कारण पिछले साल नवंबर के बाद से उन्होंने बॉलिंग नहीं की है.
.
Tags: Anrich Nortje, David warner, Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!