डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट मैच में लगाया शतक. (AP)
नई दिल्ली. आखिरकार साल के अंत में डेविड वॉर्नर (David Warner) के बल्ले से शतक आ ही गया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने साउथ अफ्रीका (AUS vs SA Boxing Day Test) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार सैकड़ा जड़ा. वॉर्नर ने इसके साथ करियर के 100वें टेस्ट मैच को भी ऐतिहासिक बना दिया. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार पारी खेलकर दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
डेविड वॉर्नर ने 144 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 8 चौके जड़े. वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10वें बैटर बन गए हैं. इस मैच में 78वां रन पूरा करते ही वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए. वह टेस्ट मैच में आठ हजार का आंकड़ा छूने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं. डेविड वॉर्नर के बल्ले से टेस्ट मैच में 29 पारियों के बाद शतक निकला है. वॉर्नर का 1089 दिन से चला आ रहा शतकों का सूखा अब खत्म हो गया है. उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2020 को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया था.
यह भी पढ़ें:डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट को बनाया यादगार… 8 हजार का आंकड़ा किया पार.. दिग्गजों के क्लब में एंट्री
Don’t ever write this man off! David Warner brings up 100 in his 100th Test. What a moment! A brilliant innings thus far. 🔥 #AUSvSA @davidwarner31 pic.twitter.com/uzpvWOfZjr
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 27, 2022
रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने
अपने 100वें टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ने वाले डेविड वॉर्नर रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं. पोंटिंग ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 और नाबाद 143 रन की पारी खेली थी. पोंटिंग 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले इकलौते बैटर हैं. डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी दर्ज है जो उन्होंने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी थी. वॉर्नर ने तब एडिलेड में नाबाद 335 रन बनाए थे.
दूसरे नंबर पर पहुंचे वॉर्नर
इस समय एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने के मामले में डेविड वॉर्नर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतक हैं जबकि डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल करियर का 45वां शतक लगाया.
.
Tags: Australia, David warner, South africa