डेविड वॉर्नर ने ऋष पंत के लिए सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल मैसेज. (Instagram)
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में हार मिली है. कार्यवाहक कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत को याद किया है. पंत इस समय चोट से उबर रहे हैं. चोटिल होने की वजह से पंत आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पंत की कमी खली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन के अपने दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी जिसने अपने पहले मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 4 अप्रैल को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ऋषभ पंत की जर्सी पोस्ट की है. पंत की यह जर्सी लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की छत पर टांगा गया था. इस जर्सी का कलर रेड है और 17 नंबर की जर्सी पर ऋषभ लिखा हुआ है. वॉर्नर ने इस फोटो का ऋषभ पंत को टैग करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ स्किपर हमेशा हमारे साथ हैं.’
यह भी पढ़ें: 4 साल बाद अपने गढ़ में लौट रही CSK… लखनऊ के सुपर जॉयंट्स देंगे कड़ी चुनौती… पहली जीत के इंतजार में धोनी ब्रिगेड
ऋषभ पंत की कमी टीम को खल रही है
डेविड वॉर्नर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ पता चलता है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पूर्व कप्तान की कमी खल रही है. पंत पिछले कुछ सीजन में अपनी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे हैं. उनकी जगह को भरना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. उनकी उपस्थिति से टीम का हौसला दोगुना हो जाएगा. मौजूदा सीजन के पहले मैच में डेविड वॉर्नर को छोड़कर कोई भी बैटर क्रीज पर नहीं ठहर सका. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की पोल खुल गई. उसके बैटर एक एक रन के लिए तरसते नजर आए.
वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद बन चुकी है चैंपियन
डेविड वॉर्नर इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. वह साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिला चुके हैं. वह अपनी टीम के शानदार बैटर हैं. दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में 50 रन से हार झेलनी पड़ी. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 2020 में आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. वह तक से अपनी टीम के एक अहम सदस्य हैं.
.
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Rishabh Pant