होम /न्यूज /खेल /श्रीलंका में मिले प्यार से गदगद हुए डेविड वॉर्नर, लिखा- 'मुश्किल वक्त में आप लोगों ने जिस....'

श्रीलंका में मिले प्यार से गदगद हुए डेविड वॉर्नर, लिखा- 'मुश्किल वक्त में आप लोगों ने जिस....'

SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने श्रीलंकाई फैंस के लिए दिल जीतने वाला मैसेज शेयर किया है. (David Warner instagram)

SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने श्रीलंकाई फैंस के लिए दिल जीतने वाला मैसेज शेयर किया है. (David Warner instagram)

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर रही. गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान श्रील ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. गॉल में हुए दूसरे टेस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा खत्म हो गया. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इस तरह दो टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. गॉल टेस्ट के दौरान जिस तरह के मैदान पर हालात बने थे, उसमें टेस्ट मैच का पूरा होना आपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे को लेकर विरोध कर रहे लोग गॉल स्टेडियम के भीतर तक आ गए थे. इसके बावजूद टेस्ट मैच जारी रहा और श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने गॉल टेस्ट जीतकर आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के लोगों को खुशी मनाने का एक मौका दे दिया.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भी यह दौरा कभी न भूलने वाला साबित हुआ. उन्हें यहां लोगों को काफी प्यार मिला. खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक इमोशनल पोस्ट कर इस बात का जिक्र किया.

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में श्रीलंका का झंडा शेयर कर लिखा, “बेहद मुश्किल समय में यहां हमारी मेजबानी करने के लिए श्रीलंका का धन्यवाद. हम यहां आने और उस खेल को खेलने में सक्षम होने के लिए आपके बहुत आभारी हैं, जिसमें हम प्यार करते हैं और जानते हैं कि आप सभी को सपोर्ट करना पसंद करते हैं. आपने हमारे लिए अपनी बाहें खोल दी हैं और हम इस यात्रा को कभी नहीं भूलेंगे. आपके अद्भुत देश के बारे में मुझे जो पसंद है, वह यह कि कैसे भी हालात हों, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और आप हमेशा दिल खोलकर स्वागत करते हैं. धन्यवाद, मैं अपने परिवार के साथ यहां फिर से आने का अब इंतजार नहीं कर सकता हूं.”

Best in debut: ड्रीम डेब्यू कामयाबी की गारंटी नहीं, जयसूर्या को लेना होगा हिरवानी-क्रेजा से सबक

SL vs AUS: डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही प्रभात जयसूर्या ने रचा इतिहास, क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले बनें 5वें गेंदबाज

वैसे टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था, तो वहीं दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने जबरदस्त कमबैक किया और एक पारी 39 रन से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. श्रीलंका के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे प्रबध जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में 12 विकेट झटक लिए. यह उनके प्रदर्शन का ही नतीजा रहा कि श्रीलंका से पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हार गई.

Tags: Australia vs Sri lanka, David warner, Sri lanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें