लंदन. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 20 खिलाड़ियों की लिस्ट शुक्रवार को जारी की. इसमें तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन (Oli Robinson) भी शामिल हैं. उन्हाेंने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में सबसे अधिक 21 विकेट लिए थे. 27 साल के इस तेज गेंदबाज के पास अभी सिर्फ 5 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है. बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य और चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं. इसके बाद भी वे लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
ईसीबी की ओर से जारी लिस्ट में ओली रॉबिनसन, बल्लेबाज डेविड मलान और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जैक लीच को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. ओपनर बल्लेबाज डॉम सिब्ले बाहर हो गए हैं. कॉन्ट्रैक्ट का नया सीजन 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है. इसके अलावा इंक्रीमेंट कॉन्ट्रैक्ट में 4 जबकि तेज गेंदबाजी डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट में तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
संन्यास के बाद भी मोईन को मौका
ऑलराउंडर मोईन अली ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद भी उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. ओली राॅबिनसन की बात करें तो वे अब तक 5 टेस्ट में 20 की औसत से 28 विकेट ले चुके हैं. 2 बार 5 और एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. 65 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं डेविड मलान ने टी20 और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वे 30 टी20 में 43 की औसत से 1123 रन बना चुके हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. वे अभी टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. वहीं 6 वनडे में उन्होंने 40 की औसत से 158 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 16 टेस्ट में 30 की औसत से 62 विकेट लिए हैं.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 20 खिलाड़ी
मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राले, सैम करेन, जैक लीच, डेविड मलान, ऑयन मॉर्गन, ओली पोप, आदिल राशिद, ओली रॉबिनसन, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
इंक्रीमेंट कॉन्ट्रैक्ट: डॉम बेस, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंग्सटोन.
तेज गेंदबाजी डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली स्टोन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dawid Malan, Ecb, India Vs England, Jack Leach, Ollie Robinson