IPL 2021: एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेली (PIC: AFP)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL 2021) में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. सीएसके ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) को 4 विकेट से हराया. चेन्नई की जीत में ऋतुराज गायकवाड़ (70) के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की छोटी, मगर आतिशी पारी की भी अहम भूमिका रही. धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में 3 चौके जड़े और चेन्नई को 2 गेंद रहते ही जीत दिला दी. धोनी ने मैच में 6 गेंदों में 18 रन बनाए. उनकी यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी खूब पसंद आई. कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की पारी की जमकर तारीफ की.
कोहली ने धोनी की पारी को लेकर ट्वीट किया- “और अब किंग की वापसी हो गई है. दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर. आज की पारी ने मुझे एक बार फिर कुर्सी से उछलने पर मजबूर कर दिया.” इस मैच में जीत दर्ज करके चेन्नई ने रिकॉर्ड 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. सीएसके का लीग में यह 12वां सीजन है. वहीं, धोनी 10वीं बार आईपीएल का फाइनल खेलेंगे. वो 9 बार सीएसके और 1 बार राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स टीम के लिए भी खिताबी मुकाबला खेल चुके हैं.
चेन्नई से मिली हार के बाद भी दिल्ली के पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मोका है. दिल्ली को अब आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा. उस मुकाबले में जीतने वाली टीम चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी.
धोनी ने टॉम करेन के आखिरी ओवर में 3 चौके जड़े
दिल्ली के खिलाफ 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए थे. सीएसके को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. दिल्ली की तरफ से यह ओवर टॉम करेन फेंकने आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर मोईन अली को रबाडा के हाथों कैच आउट कर दिया. दूसरे छोर पर धोनी थे. इसके बाद माही ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसके लिए वो जाने जाते थे.
उन्होंने करेन की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके जड़े और मैच सीएसके की मुठ्ठी में कर दिया. करेन ने अगली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद धोनी ने चौथी गेंद पर फिर चौका लगाते हुए टीम को जीत दिला दी. धोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, DC vs CSK, IPL 2021, Ms dhoni, Virat Kohli