WPL FINAL MI vs DC: फाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 132 रन का टारगेट रखा था. मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन नेट सीवर और हरमनप्रीत कौर की पारियों की बदौलत टीम ने दिल्ली को 7 विकेट से शिकस्त दी है. पहले सीजन की पहली ट्रॉफी मुंबई के नाम रही.
MI vs DC WPL 2023 Final: MI vs DC WPL 2023 Final: आईपीएल के बाद वुमेन प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. फाइनल में मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने 132 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर के नाबाद अर्धशतकीय पारी से मुंबई ने ट्रॉफी अपने नाम की है. हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद मुंबई मुश्किल में थी लेकिन नेट सीवर आखिर तक क्रीज पर डटी रहीं और टीम को खिताबी जीत दिला दी.
अधिक पढ़ें ...महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. नेट सीवर ब्रंट की तरफ से मैच विनिंग पारी देखने को मिली.
हरमनप्रीत कौर का विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम दबाव में नजर आ रही है. सीवर ब्रंट ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है. अब टीम को 10 गेंद में 16 रन की दरकार है.
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाला. लेकिन अब वह रन आउट का शिकार हो गईं हैं. मुंबई को जीत के लिए अब 37 रन की दरकार है.
मुंबई ने शुरुआती दो विकेट जल्दी खो दिए थे. लेकिन अब कप्तान हरमन और सीवर ब्रंट की अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया है. मुंबई को जीत के लिए 5 ओवर में 45 रन की दरकार है.
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत अच्छी की थी. लेकिन अब मुंबई को कप्तान हरमनप्रीत और सीवर ब्रंट ने उम्मीद जगाई है. अब मुंबई को जीत के लिए 77 रन चाहिए.
मुंबई के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और सीवर ब्रंट ने मोर्चा संभाला है. दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी पार्टनरशिप की नींव रख दी है. 8 ओवर के बाद मुंबई 36 पर पहुंची है.
गेंदबाजी के लिहाज से दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. पहले यास्तिका भाटिया को राधा यादव ने पवेलियन भेजा. अब 23 रन पर जेस जोनासेन के रूप में मुंबई को दूसरा झटका लगा है.
दिल्ली की ऑलराउंडर राधा यादव ने अपनी तूफानी बैटिंग से पहले प्रभावित किया. अब अपनी टीम को मैच की शुरुआत में ही पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने यास्तिका भाटिया को फुल टॉस पर चलता किया.
132 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए मुंबई की सलामी बैटर हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने टीम को सूझ-बूझ भरी शुरुआत दी है. पहले ओवर में मुंबई ने एक चौके की मदद से 9 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा है. अब से कुछ देर बाद यह तय हो जाएगा कि किस टीम के नाम WPL इतिहास का पहला खिताब होगा.
शिखा पांड्या और राधा यादव ने मुंबई के किए कराए पर आखिर में आकर पानी फेर दिया. 79 रन पर 9वां विकेट गंवाने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने 131 रन का स्कोर खड़ा किया. राधा यादव ने आखिरी दो गेंद पर पर छक्का लगाया और 12 गेंद पर 27 रन की नाबाद पारी खेली जबकि शिखा ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए.
तानिया भाटिया बिना कोई रन बनाए हेली मैथ्यूज की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटी.
मिन्नू मणि महज 1 रन बनाकर रन आउट हुई और दिल्ली की टीम फाइनल में बेहद कम स्कोर पर सिमटती नजर आ रही है.
जेस जोनासन को एली मैथ्यूज ने अपनी ही गेंद पर कैच कर दिल्ली की टीम को सातवां झटका दिया
अरुंधति रेड्डी 5 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले केर की गेंद पर सायका इशाक को कैच दे बैठी.
दिल्ली के लिए फाइनल में कुछ भी सही नहीं गया है. एक तरफ जमकर खेल ही कप्तान मेग लेनिंग रन चुराने की कोशिश में 35 रन पर अपना विकेट गंवा बैठी.
मारिजैन कप्प को एमिलिया केर ने एक शानदार गेंद पर फंसाकर विकेट के पीछे यस्तिका भाटिया के हाथों 18 रन पर कैच करवाया .
दिल्ली की टीम को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. 10 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर महज 68 रन ही है. कप्तान मेग लेनिंग एक छोर पर जमी हुई है. अब 28 गेंद पर 35 रन की पारी खेली है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावर प्ले के 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं. तीनों ही विकेट इस्सी वोंग के खाते में हैं.
मुंबई की स्टार इस्सी वोंग फाइनल में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाली इस गेंदबाज ने दिल्ली को 3 लगातार झटके देकर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. शेफाली वर्मा, कैप्सी के बाद जेमिमा रेड्रिगेज को भी उन्होंने 9 रन पर चलता किया.
इस्सी वोंग ने तोड़ी दिल्ली की कमर
विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा को अपने पहले ही ओवर में इस्सी वोंग ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाया था. इसके बाद एलिस कैप्सी को वोंग ने बिना खाता खोले वापस भेजा. जेमिमा रोड्रिगेज को वोंग ने 9 रन पर अपनी तीसरा शिकार बनाया. राधा यादव ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जमाए और स्कोर 131 रन तक पहुंचाया. 17 गेंद पर शिखा पांडे ने 27 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
दिल्ली की टीम ने अब तक पुरुष आईपीएल का खिताब भी नहीं जीता है जबकि मुंबई की पुरुष टीम ने सबसे ज्यादा 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. मेग लेनिंग के पास दिल्ली के लिए पहला खिताब जीतने वाली कप्तान बनने का मौका है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कालिता, सैका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव.Live TV