होम /न्यूज /खेल /IND vs ZIM 2nd ODI: जीती टीम इंडिया, लेकिन चमके दीपक; दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

IND vs ZIM 2nd ODI: जीती टीम इंडिया, लेकिन चमके दीपक; दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया. इस मैच में दीपक हुडा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ. (Derbyshire Twitter)

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया. इस मैच में दीपक हुडा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ. (Derbyshire Twitter)

IND vs ZIM ODI: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में भी हरा दिया. इसके साथ 3 वनडे की सीरीज अपने नाम कर ली. जीत भल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली
दीपक हुडा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. हालांकि, भारत को जीत के लिए जोर लगाना पड़ा. लेकिन, केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने आखिरकार सीरीज मुठ्ठी में कर ली. भले ही सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की. लेकिन, एक खास रिकॉर्ड दीपक हुडा के नाम हुआ. उन्होंने, इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है और वो टीम इंडिया की जीत की गारंटी बन चुके हैं. उनकी मौजूदगी भर ही जीत की गारंटी बन गया है.

दीपक हुड्डा ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही वनडे और टी20 मिलाकर कुल 16 मैच खेले हैं. इसमें 7 वनडे और 9 टी20 हैं. संयोग की बात ये है कि टीम इंडिया ने यह सभी 16 मुकाबले जीते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से किसी खिलाड़ी ने लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं.

हुडा के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

हुडा ने इस मामले में रोमानिया के सात्विक नादिगोटला का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम डेब्यू के बाद लगातार 15 मैच जीतने का रिकॉर्ड था. इन दोनों के अलावा रोमानिया के ही शांतनु वशिष्ठ और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने डेब्यू के बाद लगातार 13-13 मैच जीते थे. हालांकि, हुडा का खुद का प्रदर्शन भी अब तक लाजवाब रहा है. उन्हें जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है, वो रन बनाने में सफल रहे हैं.

मां ने मैच से पहले रिकॉर्ड के बारे में बताया था: दीपक
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद हुडा ने कहा, ‘हां, मेरी मां ने मैच से पहले मुझसे कहा था कि कुछ रिकॉर्ड है. मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. टीम के लिए जितना भी संभव हो योगदान देना अच्छा लगता है.’

अरुणाचल की पहाड़ियों में योग करते हुए वेंकटेश प्रसाद हुए दुर्बल, फैंस को सताने लगी चिंता, देखें तस्वीर

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भी उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में योगदान दिया. उन्होंने पहले शॉन विलियम्स (42) का विकेट हासिल किया था. फिर बल्लेबाजी के दौरान जब भारत ने 100 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे, तो संजू सैमसन के साथ मिलकर 56 रन की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की. हुडा ने 25 रन बनाए.

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे पर जीत के बाद बोले केएल राहुल-टीम इंडिया नर्वस नहीं थी

हुडा ने अभी तक 16 मैच की 12 पारियों में 414 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए हैं.

Tags: David Miller, Deepak Hooda, India vs Zimbabwe, KL Rahul, Sanju Samson

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें