पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत को लेकर फैसले में देरी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच तीन टेस्ट की शुरुआत 1 दिसंबर से होने जा रही थी. पहला मैच रावलपिंडी में गुरुवार को खेला जाना था लेकिन पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड के खिलाड़ी वायरस की चपेट में आ गए. टीम के लगभग आधा दर्जन खिलाड़ी संक्रमित हैं. जिसके बाद दोनों बोर्ड इस मुकाबले को देरी से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. संक्रमित खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेक लीच जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. लेकिन खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद मैच में देरी करनी पड़ सकती है. ईसीबी के मुताबिक टीम के खिलाड़ी गुरुवार को सुबह मैदान में उतरने के लिए खुद को पूरी तरह से फिट नहीं महसूस कर रहे हैं. जिसे लेकर दोनों बोर्ड विचार कर रहे हैं. हालांकि, इस मुकाबले को लेकर अंतिम फैसला गुरुवार सुबह 7.30 बजे होगा. यदि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो यह मुकाबला शुक्रवार से शुरू किया जा सकता है.
गुरुवार सुबह होगा अंतिम फैसला
ईसीबी द्वारा जानकारी दी गई, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज इंग्लैंड की टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के संक्रमित होने पर चर्चा की और दोनों बोर्ड ने पहले टेस्ट के शुरू करने के फैसले को गुरुवार सुबह 7.30 तक टाल दिया है.’
पांच दिवसीय होगा मैच
ईसीबी द्वारा बताया गया, ‘दोनों बोर्ड इस बात पर भी सहमत हुए कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी गुरुवार की सुबह मैदान पर उतरने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक नहीं हुए तो फिर टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा और यह पांच दिवसीय मैच होगा. इस परिदृश्य में, मुल्तान में दूसरे टेस्ट और कराची में तीसरे टेस्ट का कार्यक्रम अप्रभावित रहेगा और मूल कार्यक्रम के अनुसार क्रमशः 9-13 और 17-21 दिसंबर को खेला जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ecb, England, Pakistan vs England, Pcb