होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला तीन बार की चैंपियन CSK के साथ, जानें पूरा शेड्यूल

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला तीन बार की चैंपियन CSK के साथ, जानें पूरा शेड्यूल

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल फाइनल में जगह बनाई थी (Delhi Capitals/Twitter)

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल फाइनल में जगह बनाई थी (Delhi Capitals/Twitter)

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में तीन बार चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. पिछले सी ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. चेन्नई ने तीन बार खिताब जीता है जबकि दिल्ली की टीम अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. यूएई में खेले गए पिछले सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों और टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

    श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से काफी अच्छा रहा है, लेकिन इस बार कंधे की चोट की वजह से वह आईपीएल के इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अय्यर की जगह अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है. पंत ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैचों में कुल 343 रन बनाए जिसमें उनका औसत 31.18 का रहा. वह पहली बार आईपीएल में 2016 में खेलने उतरे थे. साल 2018 में खेला गया उनका सीजन बेस्ट रहा, तब उन्होंने 14 मैचों में कुल 684 रन बनाए, जिसमें उनका औसत भी 52.61 का रहा था.

    IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाएंगे ऋषभ पंत, जानिए क्या होगी मैच जिताऊ प्लेइंग XI

    दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में स्मार्ट खरीददारी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों- कगिसो रबाडा और एनरिच नार्खिया के साथ कोई भारतीय गेंदबाज चाहिए था. ऐसे में उन्होंने उमेश यादव को बेस प्राइज पर खरीदा. स्टीव स्मिथ को उन्होंने 2.2 करोड़ में खरीदा. टॉम करेन और सैम बिलिंग्स भी फ्रेंचाइजी के हाथ लग गए. बड़ौदा के कप्तान लुकमान मेरीवाला और तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ को भी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने खरीदा. आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में होगी, जिसका फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा.

    IPL 2021: खिताबी सपना पूरा करने के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है RCB

    दिल्ली कैपिटल्स का फुल शेड्यूल इस प्रकार है:

    तारीख — बनाम — मैदान — समय
    10 अप्रैल — चेन्नई सुपर किंग्स — मुंबई — 7:30 शाम
    15 अप्रैल — राजस्थान रॉयल्स — मुंबई — 7:30 शाम
    18 अप्रैल — पंजाब किंग्स — मुंबई — 7:30 शाम
    20 अप्रैल — मुंबई इंडियंस — चेन्नई — 7:30 शाम
    25 अप्रैल — सनराइजर्स हैदराबाद —चे न्नई— 7:30 शाम
    27 अप्रैल — रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर — अहमदाबाद — 7:30 शाम
    29 अप्रैल — कोलकाता नाइट राइडर्स —अहमदाबाद — 7:30 शाम
    2 मई — पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
    8 मई — कोलकाता नाइट राइडर्स — अहमदाबाद — 3:30 दोपहर
    11 मई — राजस्थान रॉयल्स — कोलकाता — 7:30 शाम
    14 मई — रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर — कोलकाता — 7:30 शाम
    17 मई — सनराइजर्स हैदराबाद — कोलकाता — 7:30 शाम
    21 मई — चेन्नई सुपर किंग्स — कोलकाता — 7:30 शाम
    23 मई — -मुंबई इंडियंस — कोलकाता — 3:30 दोपहर

    IPL 2021 Delhi Capitals full squad: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स.

    Tags: Cricket news, DC vs CSK, Delhi Capitals, IPL 2021, Rishabh Pant, Shreyas iyer, Steve Smith

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें