दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के लिए स्टार ऑलराउंडर शार्दुल् ठाकुर को रिलीज कर सकती है. (Pic- Shardul Thakur Instagram)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू होने वाली हैं. सभी फ्रेंचाइजी अपने लिए एक मजबूत खेंमा तैयार करने के लिए विचार कर रही हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लेकर खबर सामने आ रही है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने खेमें में शामिल किया था. इस सीजन में उन्होंने 14 मुकाबलों में 15 सफलताएं हासिल की थी. लेकिन बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पूरे सीजन में 120 रन बनाए थे. मौजूदा समय में शार्दुल ठाकुर टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
शार्दुल के साथ दो बल्लेबाज भी हो सकते हैं रिलीज
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो दिल्ली कैपिटल्स शार्दुल को रिलीज करने के बाद कम कीमत पर टीम में शामिल कर सकती है. वहीं, खबर यह भी है कि शार्दुल के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत और मनदीप सिंह भी रिलीज हो सकते हैं. दोनों बल्लेबाजों को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए और 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. 15 नवंबर से पहले सभी टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की जानकारी सामने आ जाएगी.
इमाद वसीम ने भी बहती गंगा में हाथ धोए…पाकिस्तान की शर्मनाक हार का उठाया फायदा..
शार्दुल ने चेन्नई की तरफ से 2021 में किया बेहतरीन प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर को चार बार विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में शार्दुल को 2.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. सबसे पहले 31 वर्षीय को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2014 में 20 लाख रुपए में खरीदा लेकिन पंजाब की तरफ से उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए. शार्दुल ठाकुर ने 2021 में चेन्नई की तरफ से 21 विकेट झटके थे और पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Delhi Capitals, IPL 2022, Shardul thakur