होम /न्यूज /खेल /महिला IPL का फाइनल आज.. हरमनप्रीत के सामने होंगी वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, 7 नंबर से है दोनों का खास रिश्ता

महिला IPL का फाइनल आज.. हरमनप्रीत के सामने होंगी वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, 7 नंबर से है दोनों का खास रिश्ता

हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग की टीमें फाइल में होंगी आमने सामने. (@wplt20)

हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग की टीमें फाइल में होंगी आमने सामने. (@wplt20)

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women, Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज डब्ल्यूपीएल का फाइनल मै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

WPL का फाइनल शो आज
दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी
हरमन- लैनिंग पर होगी नजर

नई दिल्ली. महिला आईपीएल (WPL) को आज यानी रविवार (26 मार्च) को पहला चैंपियन मिल जाएगा. फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) की टीमें आमने सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर के सामने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स होगी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं. दोनों टीमों के कप्तान का नंबर 7 से खास रिश्ता है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. हरमनप्रीत कौर ने मौजूदा लीग में 2 अर्धशतक जड़े हैं. मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. हरमनप्रीत के अलावा नैट साइवर भी शानदार लय में हैं जिन्होंने एलिमिनेटर में नाबाद 72 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट… जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट… जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ

हरमनप्रीत और लैनिंग की जर्सी नंबर है 7
कप्तान हरमनप्रीत और मेग लैनिंग की जर्सी नंबर समान है. दोनों 7 नंबर की जर्सी पहनती हैं. दोनों टीमों के मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में 6 मैच जीते हैं जबकि दो मुकाबलों में उसे हार मिली है. मुंबई इंडियंस ने 6 मैच जीते हैं जबकि उसने भी दो हारे हैं. बेहतर रनरेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में नंबर वन पर रहते हुए लीग चरण को फिनिश किया. लीग स्टेज पर दोनों 2 बार भिड़ी हैं जहां दोनों ने एक एक मैच जीते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया WPL का सबसे बड़ा स्कोर
इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा स्कोर 223 रन रहा है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 207 का स्कोर कर चुकी है. दिल्ली ने WPL में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था. दूसरी ओर से मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ 207 का स्कोर बनाया था. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान लैनिंग ने बनाए हैं. लैनिंग के नाम 8 मैचों में 310 रन दर्ज हैं वहीं मुंबई के लिए नैट साइवर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं. साइवर ने 9 मैचों अभी तक 272 रन जुटाए हैं.

सायका इसाक होंगी तुरुप का इक्का
गेंदबाजी की बात करें तो सबकी नजरें मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहीं स्पिनर सायका इसाक पर होगी जिन्होंने अभी तक अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. सायका ने 9 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी ओर दिल्ली को पेसर शिखा पांडे से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने 8 मैचों में अभी तक 10 विकेट लिए हैं.

Tags: Harmanpreet kaur, Women cricket, WPL 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें