होम /न्यूज /खेल /

DC vs RR IPL 2021 Live Score: दिल्ली जीत के साथ टॉप पर पहुंची, राजस्थान को 33 रनों से दी शिकस्त

DC vs RR IPL 2021 Live Score: दिल्ली जीत के साथ टॉप पर पहुंची, राजस्थान को 33 रनों से दी शिकस्त

IPL 2021, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: आईपीएल का 36वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से शिकस्त दी.

  • News18Hindi
  • | September 25, 2021, 19:44 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO
    19:17 (IST)
    आईपीएल के 37वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया. दिल्ली ने राजस्थान के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई में रॉयल्स 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी.

    18:56 (IST)
    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर संभालते हुए 7 चौकों की मदद से पचासा जड़ा. हालांकि राजस्थान के सामने जीत के लिए 20 गेंदों में 58 रनों का लक्ष्य है. राहुल तेवतिया 12 गेंद खेल चुके हैं लेकिन उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं लगा है.

    18:42 (IST)

     राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 36 गेंदों में 87 रन बनाने है. क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन मौजूद हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा है. दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

    18:34 (IST)
    राजस्थान रॉयल्स के हाथ से अब ये मैच फिसलता हुए नजर आ रहा है. महिपाल लोमरोर के बाद रियान पराग भी आउट हो गए. लोमरोर का शिकार अक्षर पटेल ने किया. टीम का स्कोर-56/5

    18:27 (IST)
    राजस्थान को चौथा झटका महिपाल लोमरोर के रूप में लगा है. लोमरोर 19 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 106 रन बनाने है.

    18:08 (IST)

    पावरप्ले में राजस्थान की टीम सिर्फ 21 रन बना सकी जिसके उसके तीन विकेट गिर गए. संजू सैमसन और पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले महिपाल लोमरोर से अब टीम को उम्मीदे हैं.

    18:01 (IST)
    राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा है. 5वें ओवर की पहली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने मिलर को पंत के हाथों स्टंप करा दिया. राजस्थान का स्कोर-17/2

    नई दिल्ली. कप्तान संजू सैमसन की 53 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी भी राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रन की हार से बचाने के लिए काफी साबित नहीं हुई. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गयी. टीम के नाम 10 मैचों में 16 अंक है. राजस्थान की टीम इस मुकाबले के बाद पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गयी. उसके नौ मैच में आठ अंक है. दिल्ली ने श्रेयस अय्यर की 43 और शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ 28 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 154 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया.

    सैमसन ने 53 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। दिल्ली के लिए एनरिच नोर्जे ने चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट लिये. दिल्ली की पारी में अय्यर ने 32 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 43 जबकि हेटमायर ने 16 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाये राजस्थान के लिये मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिये. दिल्ली की इस जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने पावरप्ले में राजस्थान को एक भी बाउंड्री लगाने का मौका नहीं दिया.

    राजस्थान की टीम शुरुआती छह ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 21 रन ही बना सकी. आ0ईपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब पावरप्ले में एक भी चौका या छक्का नहीं लगा हो. इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में ऐसा हुआ है.