जब एक ही वनडे में दो बार बने 400 से अधिक रन. हर्शल गिब्स का आया था तूफान. (Herschelle gibbs instagram)
नई दिल्ली. T20 क्रिकेट यानी बल्लेबाजों को पहली ही गेंद से हवाई फायर करने का खुला लायसेंस. इसी का फायदा उठाकर 19 साल के बल्लेबाज ने बल्ले से कोहराम मचाया. इस बल्लेबाज का नाम डेवाल्ड ब्रेविस है, जो इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के सीएसए टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में 57 गेंद में 162 रन ठोके. इस पारी में 13 छक्के और इतने ही चौके मारे. टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए ब्रेविस ने महज 52 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए. यह टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेजी से बनाए गए 150 रन है. इससे पहले, क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के एक मैच में 53 गेंद में 150 रन ठोके थे.
ब्रेविस ने ही इस मैच में रिकॉर्ड नहीं बनाया, बल्कि दोनों टीमों की तरफ से भी टी20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना. इस मैच में कुल 501 रन बने. कुल 33 चौके लगे और 36 छक्के लगे. इस मैच के बारे में पढ़ने और जानने के बाद किसी भी क्रिकेट फैन के मन में यह सवाल जरूर उठेगा कि वनडे का सबसे बड़ा स्कोर क्या है? एक वनडे में सबसे अधिक रन कब बने हैं और किन टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था.
इसके लिए शायद ही किसी क्रिकेट फैन को अपने दिमाग पर जोर डालने की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि 12 मार्च, 2006 को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में हुआ वनडे मैच शायद ही कोई भूला होगा. क्योंकि यह वनडे का पहला मैच था, जिसमें टीम ने पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया था. ऐसा करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थी.
जब पहली बार वनडे में बने 400 से अधिक रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन ठोक डाले थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे अधिक 105 गेंद में 164 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 13 चौके और 9 छक्के उड़ाए थे. एंड्रयू साइमंड्स (27) और ब्रेट ली (9) को छोड़ दें तो उस दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितने भी बल्लेबाज खेलने उतरे सबने 50 या उससे अधिक रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 14 छक्के और 43 चौके लगे.
2 शतक..2 अर्धशतक फिर भी इंटरनेशनल टी20 मैच में नहीं बने 500 रन, जानें क्या है सबसे बड़ा स्कोर?
दक्षिण अफ्रीका रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर जीता
434 रन के पहाड़ जैसे स्कोर को देखने के बाद शायद ही किसी को भी लगा होगा कि इस लक्ष्य को हासिल भी किया जा सकता है लेकिन, इतिहास बदलने वाला था और ऐसा ही हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने नहला पर दहला मारा और 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाते हुए यह मैच 1 गेंद रहते 1 विकेट से जीत लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से 111 गेंद में 175 रन की तूफानी पारी खेली. दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके. दक्षिण अफ्रीका की पारी में कुल 44 चौके और 12 छक्के लगे. इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 8.73 के रन रेट से 99.5 ओवर में कुल 872 रन बने थे. यह रिकॉर्ड 16 साल बाद भी बरकरार है.
टी20 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार मैच में बने 500 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ा
इसके बाद, एक वनडे में सबसे अधिक रन 2009 में बने थे. तब भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में हुए मुकाबले में दोनों पारियां मिलाकर कुल 8.25 के रनरेट से कुल 825 रन बने थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Herschelle Gibbs, Number Game, ODI Records, Ricky ponting, South africa