नई दिल्ली. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वह पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ जम्मू-कश्मीर में मस्ती कर रहे हैं. धनश्री ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनके साथ चहल भी नजर आ रहे हैं. धनश्री इस दौरान ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करती दिख रही हैं.
धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर तो डांस वीडियो पोस्ट होते रहते हैं जो काफी वायरल हो जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो क्लिप धनश्री ने शुक्रवार को शेयर किया जिसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शूट किया है.
इसे भी देखें, युजवेंद्र चहल की पत्नी ने खेला धोनी का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’, VIDEO हो गया वायरल
उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘टिप-टिप बरसा स्नो (बर्फ). अगर मैं सच में बहुत ईमानदारी से कहूं तो इस जगह की खूबसूरती और स्वर्ग जैसा नजारा आपको जाहिर तौर पर बहुत कुछ सिखाता है. माफ करना डांस साड़ी पहनकर नहीं किया है.’ दरअसल, ‘टिप-टिप बरसा पानी’ के फिल्मी गाने पर रवीना टंडन ने साड़ी पहनकर डांस किया था.
View this post on Instagram
31 साल के युजवेंद्र चहल ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में टी20 के तौर पर खेला था. वह वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से मात्र 3 कदम दूर हैं. उन्होंने अभी तक 56 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें कुल 97 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 64 विकेट भी लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dhanashree Verma, Dhanashree Verma Dance, Jaamu kashmir, Yuzvendra Chahal, Yuzvendra-Dhanshree photos