नई दिल्ली. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के लिए लगातार अपने फोटो-वीडियो शेयर करती हैं. उनके डांस वीडियो को तो काफी पसंद किया जाता है. अब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप को अभी तक 1.7 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
धनश्री वर्मा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं. उनके अलावा और भी कुछ कलाकार वीडियो में हैं. सभी ‘Brotherstwinz’ के एक वायरल गाने पर डांस कर रहे हैं. माधुरी की हाल में ओटीटी पर ‘द फेम गेम’ टाइटल से एक हिंदी सीरीज रिलीज हुई है.
इसे भी देखें, युजवेंद्र चहल नहीं, कोई और है धनश्री वर्मा का Forever Valentine… साथ में शेयर किया वीडियो
धनश्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यह केवल सोमवार ही नहीं, बल्कि जीवन भर की प्रेरणा है. हमारी पसंदीदा माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला. फन शूट के लिए मजेदार रील की जरूरत है.
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह वह हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. उन्होंने धर्मशाला और लखनऊ में मैच खेले. उससे पहले चहर ने श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. चहल वनडे में 104 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 68 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dhanashree Verma, Dhanashree Verma Dance, Madhuri dixit, Off The Field