दिनेश कार्तिक ने जुड़वा बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. (Dinesh Karthik Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) को बड़ी खुशखबरी मिली है. वे जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी खुद दी. उन्होंने बच्चों के विशेष नाम भी बताए. यह फैंस को पसंद भी आ रहे है. कार्तिक ने स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) से शादी की है. वे आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केकेआर की ओर से खेले थे. वे टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम 3 से 5 हो गए हैं. हमें 2 बेटों का आशीर्वाद मिला है. इनके नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक हैं. ये हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का पल है.’ बच्चों के नाम में मां और पिता का नाम मिला हुआ है. यह सभी को पसंद आ रहा है. क्रिकेटर शिखर धवन और कोलकाता नाइटराइडर्स ने दोनों को बधाई भी दी.
View this post on Instagram
कार्तिक की दूसरी पत्नी हैं दीपिका
दीपिका पल्लीकल दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है. दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने 2015 में शादी की थी. कार्तिक पिछले दिनों इंग्लैंड में हुए द हंड्रेड में कमेंट्री करते हुए भी दिखे थे और लोगों ने उन्हें सराहा भी था. वे अपनी कप्तानी में तमिलनाडु को कई खिताब दिला चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में उतर चुके हैं
36 साल के दिनेश कार्तिक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 26 टेस्ट में 1025 रन, 94 वनडे में 1752 रन जबकि 32 टी20 इंटरनेशनल में 399 रन बनाए हैं. वे टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वनडे में भी 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.
.
Tags: BCCI, Cricket news, Dinesh karthik, Dipika pallikal, IPL 2021, KKR, Off The Field, Team india
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल