होम /न्यूज /खेल /एशेज सीरीज में कमेंट्री करने के लिए बेताब हैं दिनेश कार्तिक, ट्विटर पर इंग्लैंड को दी बधाई

एशेज सीरीज में कमेंट्री करने के लिए बेताब हैं दिनेश कार्तिक, ट्विटर पर इंग्लैंड को दी बधाई

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एशेज में कमेंट्री करते नजर आएंगे. (Pic- Dinesh Karthik Instagram)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एशेज में कमेंट्री करते नजर आएंगे. (Pic- Dinesh Karthik Instagram)

इंग्लैंड की टीम एशेज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से पाकिस्तान को दी शिकस्त.

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में एशेज सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. यह सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. पिछले साल एशेज में इंग्लैंड की टीम को काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार इंग्लिश टीम एशेज के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है. वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी एशेज सीरीज के लिए बेताब हैं. क्योंकि वह एशेज में कमेंट्री करने वाले हैं.

पिछले एक साल में इंग्लैंड की टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है. हाल में में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ऐसे में 2023 में होने वाली एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान की टीम को घरेलू टेस्ट में अभी तक किसी भी टीम ने क्लीन स्वीप नहीं किया था लेकिन बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने यह कर दिखाया है. दिनेश कार्तिक ने इस शानदार जीत पर इंग्लिश टीम को ट्विटर पर बधाई दी है.

Dinesh Karhik Tweet

मैं एशेज का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंग्लैंड ने क्या शानदार तरीके से सीरीज अपने नाम की है. इस समर में शुरू होने वाले एशेज और स्काई स्पोर्ट्स का हिस्सा बनने का अब मैं इंतजार नहीं कर सकता. यह काफी शानदार होने वाला है. बहुत अच्छे बैंडम मैकलम और बेन स्टोक्स!’

राहुल द्रविड़ कप्तान थे, लेकिन मैंने धोनी से पूछा…. सालों बाद सचिन तेंदुलकर का बड़ा खुलासा

इंग्लैंड ने बदल दी खेल की दिशा और दशा

इंग्लैंड की टीम ने पिछले एक साल में अपने खेल को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. एशेज में हार के बाद बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी गई जबकि ब्रैंडन मैकुलम हेड कोच बने. टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप को भी अपने नाम किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एशेज में इंग्लैंड की टीम अपने घाव को भरने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Tags: England, Pakistan vs England, Test cricket, The Ashes: the Greatest Series

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें