टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एशेज में कमेंट्री करते नजर आएंगे. (Pic- Dinesh Karthik Instagram)
नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में एशेज सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. यह सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. पिछले साल एशेज में इंग्लैंड की टीम को काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार इंग्लिश टीम एशेज के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है. वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी एशेज सीरीज के लिए बेताब हैं. क्योंकि वह एशेज में कमेंट्री करने वाले हैं.
पिछले एक साल में इंग्लैंड की टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है. हाल में में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ऐसे में 2023 में होने वाली एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान की टीम को घरेलू टेस्ट में अभी तक किसी भी टीम ने क्लीन स्वीप नहीं किया था लेकिन बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने यह कर दिखाया है. दिनेश कार्तिक ने इस शानदार जीत पर इंग्लिश टीम को ट्विटर पर बधाई दी है.
मैं एशेज का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंग्लैंड ने क्या शानदार तरीके से सीरीज अपने नाम की है. इस समर में शुरू होने वाले एशेज और स्काई स्पोर्ट्स का हिस्सा बनने का अब मैं इंतजार नहीं कर सकता. यह काफी शानदार होने वाला है. बहुत अच्छे बैंडम मैकलम और बेन स्टोक्स!’
राहुल द्रविड़ कप्तान थे, लेकिन मैंने धोनी से पूछा…. सालों बाद सचिन तेंदुलकर का बड़ा खुलासा
इंग्लैंड ने बदल दी खेल की दिशा और दशा
इंग्लैंड की टीम ने पिछले एक साल में अपने खेल को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. एशेज में हार के बाद बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी गई जबकि ब्रैंडन मैकुलम हेड कोच बने. टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप को भी अपने नाम किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एशेज में इंग्लैंड की टीम अपने घाव को भरने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England, Pakistan vs England, Test cricket, The Ashes: the Greatest Series
शेयर बाजार के टॉप इन्वेस्टर्स, हर्षद मेहता के जमाने से छाप रहे हैं नोट! बाजार में चलता है सिक्का
पिता का रिश्ता बिहार से तो मां का यूपी से, बेटा बना दूसरे देश का क्रिकेट कप्तान, थक जाएंगे रिकॉर्ड गिनते-गिनते
क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे