बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम और टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए 2022 एक ब्लैक ईयर साबित हुआ है. केएल राहुल का प्रदर्शन इस साल इतना निराशाजनक रहा है कि 30 साल की उम्र में ही उनका करियर दांव पर लग चुका है. हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर भी राहुल ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. इतना ही नहीं, इस बल्लेबाज को इस साल काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है.
वहीं, टीम इंडिया के लिए भी यह साल कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हार झेलने के बाद कई बड़े बदलाव कर दिए लेकिन नजीजा एक ही रहा. टीम इंडिया न ही एशिया कप में जीत दर्ज कर सकी और टी20 वर्ल्ड कप का भी सपना अधूरा रह गया. हालांकि, अब है आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी लेकिन राहुल टीम के लिहाज से समस्या बने हुए हैं. टीम इंडिया के अनुभवी विकेट बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सलामी बल्लेबाज को खुली चेतावनी दी है.
अपने हिसाब से उन्हें कुछ टेस्ट दूंगा- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने राहुल की जगह को लेकर कहा, ‘मैं अपने हिसाब से राहुल को कुछ टेस्ट दूंगा. अगर ये चीजें राहुल के रास्ते में नहीं जाती हैं. एक चीज जो उनके खिलाफ जाती है वह ये कि उन्होंने 40 से अधिक टेस्ट खेल लिए हैं. और उनका औसत 30 के आस पास है. एक ओपनर के तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है. इसमें कोई संदेह नहीं यह उन भारतीय खिलाड़ियों से भी कम है जिन्होंने 35 टेस्ट खेले हैं.’
मोहम्मद रिजवान का बुरा वक्त शुरू, टीम से बाहर, दिग्गज कप्तान की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ने होंगे शतक
कार्तिक ने आगे कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिस पर उन्हें निश्चित रूप से काम करने की जरूरत है और यह उनके दिमाग में होगा. यदि वह टेस्ट टीम में बने रहना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ शतक जड़ने होंगे. नहीं तो आप निश्चित रूप से एक बदलाव देख सकते हैं. शुभमन गिल बहुत अच्छा कर रहे हैं.’
.
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, KL Rahul, Team india