दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैन के सवाल का जवाब देते है. एक शख्स ने दिनेश से ऐसा अजीबोगरीब सवाल पूछा कि कार्तिक भी जवाब देने में नहीं हिचकिचाए. उन्होंने फैन के सवाल पर अजीबोग़रीब जवाब दिया.
नई दिल्ली: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बेशक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. 7 फरवरी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को #askdk पर कुछ सवाल पूछने का मौका दिया. कई फैंस ने तरह-तरह के सवाल पूछे लेकिन एक फैन ने दिनेश कार्तिक से अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया. खास बात तो यह रही कि दिनेश कार्तिक ने उस फैन के सवाल का जवाब भी दे दिया.
ट्विटर पर Askdk पर एक फैन ने दिनेश कार्तिक से पूछा, ” सर इस साल किसी के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए मेरी मदद कीजिए.” बेशक यह सवाल थोड़ा अजीबोगरीब था. लेकिन दिनेश इसका जवाब देने में बिल्कुल भी नहीं कतराए. उन्हें फैन को रिप्लाई देते हुए एक GIF शेयर किया, जिसमें एक इंसान खुद को उंगली दिखाते हुए आईने में देख रहा है. दिनेश का यह जवाब थोड़ा चौंका देने वाला था. यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिनेश कार्तिक फैन को खुद के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए कह रहे हैं.
‘PCB को BCCI की बात मान लेनी चाहिए’, एशिया कप विवाद के बीच आया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का जवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे डेब्यू
9 फरवरी से शुरू होने जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक कमेंट्री डेब्यू करते नजर आएंगे. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दी थी. उन्हीं लिखा था, ‘मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, ये फिर से होने जा रहा है! इसके साथ ही उन्होंने लव इमोजी भी शेयर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, IND vs AUS, Indian Cricketer