होम /न्यूज /खेल /दिनेश कार्तिक को कौन सा कप्तान पसंद है?..रोहित की कप्तानी पर बयान देकर किया बड़ा इशारा

दिनेश कार्तिक को कौन सा कप्तान पसंद है?..रोहित की कप्तानी पर बयान देकर किया बड़ा इशारा

दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दे दी बड़ी प्रतिक्रिया. (AFP)

दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दे दी बड़ी प्रतिक्रिया. (AFP)

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी लगातार चर्चा का विषय रही है. टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान हार्दिक पंड्या ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या टी20 में कर रहे कप्तानी.

नई दिल्ली. भारत क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रहती है. साल 2021 में भी टीम की कप्तानी एक बड़ा सवालिया निशान बन गई थी. उस समय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में थी. सवाल इसलिए खड़े हुए थे, क्योंकि टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी. उसके बाद कप्तानी का जिम्मा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर आया. इसमें कोई संदेह नहीं कि हिटमैन की अगुआई में टीम इंडिया ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया.

बात यहीं पर खत्म नहीं हुई, दौर आया टी20 वर्ल्ड कप का. यह टूर्नामेंट रोहित के लिए सबसे बड़ी परीक्षा थी. सेमीफाइनल तक का सफर भारत ने तय किया, वहां इंग्लैड से शिकस्त झेलनी पड़ी. जिसके बाद से कप्तानी के मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल चुकी है. वर्ल्ड कप के बाद से टी20 में हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा से टी20 की कप्तानी ली नहीं गई, बल्कि उन्हें इस फॉर्मेट से ब्रेक दिया गया है. वनडे और टेस्ट में रोहित शर्मा टीम को संभाल रहे हैं. वनडे सीरीज में भारत ने पहले श्रीलंका को मात दी, उसके बाद न्यूजीलैंड को भी 3-0 से मात दी. इसके बावजूद अब रोहित के टीम के साथी दिनेश कार्तिक ने उनकी कप्तानी पर बात की है.

हार्दिक ने अच्छी कप्तानी की है- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में पहले रोहित को लेकर कहा, ‘यदि रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं करते हैं तब हम हर फॉर्मेट में अलग कप्तान के बारे में विचार कर सकते हैं. लेकिन रोहित कुछ स्पेशल करते हैं तो फिर हमें अलग सोचना होगा. रोहित शर्मा यदि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उनको मौका देना पड़ेगा.’

 क्रिकेट फैन मामा ने भांजी को बना दिया चैंपियन, अब विराट कोहली उठाते हैं खर्च, धोनी भी हुए मुरीद

उन्होंने आगे कहा ‘हार्दिक पांड्या ने अच्छी कप्तानी की है. कोहली के बाद हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप बड़े मैचों में अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं. अगर स्थिति बनती है तो फिर जरूर हर फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं.’

Tags: Dinesh karthik, Hardik Pandya, Rohit sharma, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें