होम /न्यूज /खेल /दिनेश कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार, विस्फोटक क्रिकेटर के ट्वीट से मचा हड़कंप

दिनेश कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार, विस्फोटक क्रिकेटर के ट्वीट से मचा हड़कंप

दिनेश कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार. (Dinesh Karthik/Instagram)

दिनेश कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार. (Dinesh Karthik/Instagram)

Border Gavaskar Trophy: 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिनेश कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं दिनेश कार्तिक

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. ब्लू टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत क्रमशः चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक ट्वीट से हड़कंप मचा दी है. उन्होंने बताया है कि वह बॉर्डर गावरकर ट्रॉफी में अपने टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं.

दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट:

37 वर्षीय भारतीय अनुभवी बल्लेबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था… अच्छा… ये फिर से होने जा रहा है! इसके साथ ही उन्होंने लव इमोजी के साथ अपने आपको काफी उत्साहित दर्शाया है.

यह भी पढ़ें- टी20 में भारत ने बनाए हैं सर्वाधिक बार 200 रन, अन्य 42 टीमों की जानिए क्या है स्थिति

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं कार्तिक:

कार्तिक के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि क्या वह श्रेयस अय्यर की जगह टेस्ट टीम में शामिल हो रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. कार्तिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले उन्होंने टेस्ट प्रारूप में कभी भी कमेंट्री नहीं की थी.

दिनेश कार्तिक का टेस्ट करियर:

बात करें दिनेश कार्तिक के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 42 पारियों में 25.0 की औसत से 1025 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से एक शतकीय पारी निकली है. टेस्ट प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 129 रन है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Dinesh karthik, India vs Australia, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें