दिनेश कार्तिक ने निदाहास ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था
नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के करियर की शानदार पारियों में साल 2018 की निदाहास ट्रॉफी (Nidahas Trophy) के फाइनल की पारी सबसे खास है. श्रीलंका की मेजबानी में भारत (India) बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी. सीरीज के फाइनल मैच में कार्तिक ने भारत को नामुमकिन दिख रही जीत दिला दी थी. ऐसे समय में जब फैंस को कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी तब कार्तिक ने आगे आकर एक ही ओवर में खेल बदल दिया था.
दिनेश कार्तिक ने बताया तूफानी पारी का राज
दिनेश (Dinesh Karthik) ने इस मैच में आठ गेंदों पर 29 रन की पारी खेली थी. दिनेश ने हाल ही में एक लाइव वीडियो में बताया कि जब वह बल्लेबाजी करने गए तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. कार्तिक ने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मेरे दिमाग में प्लान था. मैंने जो अभ्यास किया मुझे उससे मदद मिली. जब मैं अंदर गया मैं जानता था कि मुझे क्या करना है और खुद पर भरोसा था. मैंने हर गेंद को प्लान के हिसाब से खेला. मैं हर गेंद पर सोचता था कि गेंदबाज क्या गेंद डालेगा और मैं कौन से गैप में शॉट खेलूंगा. अगर आप नियमित फिनिश्र बनना चाहते हैं यह जरूरी है.'
फाइनल मुकाबले में भारत को 12 गेंदों को 34 रनों की जरूरत थी जब दिनेश बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने 19वें ओवर में दिनेश ने दो चौके और दो छक्के के साथ 22 रन बनाए. आखिरी ओवर में सौम्य सरकार ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. कार्तिक ने आखिरी गेंद पर एक्सट्रा कवर पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
कार्तिक ने खोला फिनिश्र बनने का राज
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बेहतरीन फिनिश्र बनने का राज भी इस वीडियो में खोला. उन्होंने कहा, 'हम या तो गैप ढूंढने की कोशिश करते हैं या फिर यह समझने की अगली गेंद कहां आएगी. जब आप लंबे समय तक अभ्यास करते हैं वीडियो देखते हैं तो आपको अंदाजा हो जाता है कि किस तरफ की बाउंड्री छोटी या कोई गेंदबाज आखिरी ओवर में कैसे गेंदबाजी करता है.'
वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य
Role Model : अभिनव बिंद्रा ने भेदी 'मछली की आंख', 120 साल के भारतीय ओलिंपिक इतिहास का सबसे कामयाब एथलीट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Dinesh karthik, Sports news