मुरली विजय के संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की (Dinesh Karthik, Murli Vijay/Instagram)
नई दिल्ली. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. तकरीबन 5 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय ने सोमवार, 30 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उनके संन्यास लेने की खबर के कुछ घंटों पर दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. दिनेश कार्तिक के इस तस्वीर को शेयर करते ही फैन्स मुरली विजय के पीछे पड़ गए. दिनेश कार्तिक की शेयर की गई इस तस्वीर पर फैन्स ने मुरली विजय को जमकर ट्रोल किया है.
दरअसल, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय की कहानी आपस में जुड़ी हुई है. ऐसे में जब भी मुरली विजय का जिक्र होता है और दिनेश कार्तिक भी उसमें खुद ब खुद ही आ जाते हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा को मुरली विजय से प्यार हो गया था. जब दिनेश कार्तिक को इस बारे में पता चला तो उन्हें गहरा सदमा लगा. दिनेश कार्तिक ने 2007 में महज 21 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी, लेकिन 2012 में इन दोनों का रिश्ता मुरली विजय की वजह से टूट गया, जब कार्तिक को निकिता और मुरली के अफेयर के बारे में पता चला.
दिनेश कार्तिक से तलाक होने के बाद निकिता वंजारा ने 2012 में ही मुरली विजय से शादी कर ली और 2013 में उनके घर बेटे का जन्म भी हो गया. निकिता से रिश्ता टूटने के साथ-साथ ही दिनेश कार्तिक और मुरली विजय की दोस्ती में भी दरार आ गई, जो कभी बेहद करीबी दोस्त हुआ करते थे. इसके बाद दिनेश कार्तिक को 2015 में एक बार फिर से दीपिका पल्लीकल के रूप में प्यार मिला और दोनों ने शादी कर ली. दोनों के घर 2021 में जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ.
दिनेश और दीपिका एक-साथ काफी खुश हैं और अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब मुरली विजय के रिटायमेंट का ऐलान करने के बाद दिनेश कार्तिक ने दीपिका के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद फैन्स इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैन्स कह रहे हैं कि दिनेश कार्तिक ने यह तस्वीर जानबूझकर शेयर की है, तो वहीं कुछ फैन्स इस तस्वीर पर मुरली विजय को ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि दाएं हाथ के बैटर मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में 2018 में पर्थ में खेला था. यह टेस्ट मैच था. मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ ही 2008-09 में अपना टेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. मुरली आईपीएल में अंतिम बार 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने इंटरनेशनल संन्यास का ऐलान किया.
.
Tags: Dinesh karthik, Dipika pallikal, Murali vijay, Nikita Vanzara, Team india
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के