बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने फील्डिंग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया.(AP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला. न्यूजीलैंड की तरह इस सीरीज की भी शुरुआत हार के साथ हुई है. कीवी टीम के खिलाफ भारत को पहले मैच में गेंदबाजी ने निराश किया था लेकिन यहां वजह कुछ और ही दिखी है. टीम इंडिया ने अपनी खराब बल्लेबाजी और बेहद खराब फील्डिंग से इस मुकाबले को गंवा दिया, जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के 73 रनों की बदौलत मेजबान टीम को केवल 187 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया का बाकी कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. लेकिन उसके बाद गेंदबाजो ने मैच में वापसी कराई, लेकिन फील्डर्स ने उसपर पानी फेर दिया. बांग्लादेश की 10वें नंबर की जोड़ी ने भारत को 1 विकेट से मात दे दी. 43वें ओवर के दौरान दो कैच हवा में थे पहले केएल राहुल के हाथों से गेंद फिसल गई. वहीं उसके बाद युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने गेंद को सामने गिरते देखा और कैच लपकने का प्रयास भी नहीं किया. जिसका खामियाजा मेहमानों को हार के भुगतना पड़ा. इस बीच टीम के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी फील्डिंग को लेकर अपनी खरी प्रतिक्रिया दी है.
वाशिंगटन सुंदर को आगे जाना चाहिए था- दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को लेकर कार्तिक ने कहा, ‘जाहिर है केएल राहुल से गिरने के कारण कैच छूटा और सुंदर कैच के लिए नहीं गए, पता नहीं क्यों वह अंदर नहीं आया. हो सकता है कि यह रोशनी के कारण था. यह मुझे नहीं पता लेकिन यदि उसने गेंद को देखा होता तो उसे आगे जाना था. यह केवल एक प्रश्न है जिसका उत्तर वह दे सकते हैं. कुल मिलाकर फील्डिंग का प्रयास 50-50 था. सबसे अच्छा दिन नहीं तो सबसे बुरा दिन भी नहीं. मुझे लगता है कि अंत में दबाव के साथ हमने कुछ बाउंड्री भी छोड़ी.’
डेब्यू मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज ने लुटाए 319 रन, टूटा 113 साल पुराना रिकॉर्ड
शाकिब अल हसन के सामने बल्लेबाज पस्त
भारत के खिलाफ ढाका में शाकिब अल हसन ने तबाही मचा कर रख दी. उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया. पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया उसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी चलता किया. उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पैल में केवल 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसके अलावा इबादत हुसैन ने भी शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट हासिल किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, Team india, Washington Sundar