होम /न्यूज /खेल /ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने क्यों खर्च किए थे 16 करोड़ रुपए? दिनेश कार्तिक ने सुलझा दी अनोखी पहेली

ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने क्यों खर्च किए थे 16 करोड़ रुपए? दिनेश कार्तिक ने सुलझा दी अनोखी पहेली

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. (AP)

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. (AP)

बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी इस पारी को देखने के बा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज कर लिए हैं.
टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227 रन से मात दी.

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को चटगांव में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली. भारत ने इस मुकाबले को 227 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच में टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मेजबान टीम को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ईशान किशन की पारी को लेकर अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है.

ईशान किशन ने 131 गेंद में 210 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 छक्के और 24 चौके शामिल थे. इसके अलावा टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार शतकीय पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन की पारी देखने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं. उनमें से एक नाम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी है. कार्तिक के मुताबिक 24 वर्षीय की पारी के बाद टीम प्रबंधन ओपनिंग को लेकर विचार करने वाला है.

ईशान ने लगातार गेंदबाजों को निशाने पर लिया- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने युवा बल्लेबाज की पारी देखने के बाद कहा, ‘पहले पांच ओवरों के बाद ईशान ने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया तब उसे देखना शानदार था. ईशान ने शानदार शॉट लगाए. उन्होंने लगातार गेंदबाजों को निशाने पर लिया. 160 के स्ट्राइक रेट से बने 200 शानदार थे. दोहरा शतक बनाना विशेष प्रयास है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर आखिरी 100 रन बहुत कुछ कहते हैं. यही कौशल है, इसीलिए उन्हें मुंबई इंडियंस ने इतनी अधिक कीमत पर चुना है.’

क्या भारत को मिल गया एक और कप्तान? चार दिग्गजों के साथ मिलती है ईशान किशन की पारी

ईशान किशन शानदार ओपनर हैं

दिनेश कार्तिक ने ईशान की ओपनिंग को लेकर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो टीम को वितरित करने जा रहा है. जब सलामी बल्लेबाजों की बात आती है तो कई मायनों में यह बिल्ली को कबूतरों के बीच खड़ा कर देते हैं’

Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, Ishan kishan, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें