दिनेश कार्तिक टी20 विश्व कप 2022 का हिस्सा थे. (Twitter/RCB)
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप 2022 खेल चुके टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक एक बार फिर अपनी पुराने प्रोफेशन में लौटते नजर आ रहे हैं. कार्तिक एक बार फिर कमेंट्री के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. आगामी एशेज सीरीज के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह बैटर माइक हाथ में थामे हुए नजर आएगा. दो साल पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते नजर आए थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल के दौरान भी कार्तिक इसी भूमिका में थे.
यह वो दौर था जब दिनेश कार्तिक पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर थे. साल 2019 विश्व कप के बाद कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म सा हो गया था. हालांकि इसके बावजूद भी वो आईपीएल में लगातार खेल रहे थे. उन्होंने भी उम्मीद छोड़ दी थी कि वो कि वो कभी भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी की टीम ने कार्तिक को खरीदा. इससे पहले वो केकेआर के लिए खेला करते थे. आरसीबी के लिए एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेलकर 36 साल की उम्र में कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी.
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. यही वजह है कि इसके बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने कार्तिक को फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं दिया. टीम से बाहर होने के बाद दिनेश कार्तिक के सामने अगली बड़ी चुनौती आईपीएल की है.
जिसके बाद वो एशेज सीरीज के दौरान कमेंट्री करते नजर आएंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें कमेंट्री का मौका मिलेगा या नहीं. डब्ल्यूटीसी 2021 के फाइनल में कार्तिक ने कमेंट्री की थी.
.
Tags: Ashes Series, Dinesh karthik, IPL 2023
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर
Ameesha Patel B'day: जब अमीषा पटेल ने ली ऐश्वर्या की जगह, आमिर खान ने दिलाया था रोल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कैसे हुए इंप्रेस?