नई दिल्ली. इंग्लैंड के आफ स्पिनर डॉम बेस (Dom Bess) ने भारत दाैरे (India vs England) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस साल भारत के टेस्ट दौरे के दौरान लंबे समय तक बायो बबल में रहने के बाद वह क्रिकेट से नफरत करने लगे थे. बेस चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैचों में खेले और उन्हें सिर्फ पांच विकेट मिले. भारत ने यह सीरीज 3-1 से जीती. चेन्नई में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत में मदद करने के बाद बेस को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. उन्होंने अहमदाबाद में अंतिम टेस्ट के लिए टीम में वापसी की, लेकिन पारी की हार के दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
भारत में लगभग 7 हफ्ते तक बायो बबल में रहने के बाद 23 साल के बेस अब काउंटी सत्र में हिस्सा ले रहे हैं और यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए फॉर्म में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं. क्रिकइंफो ने बेस के हवाले से कहा, ‘भारत दौरे के बाद मैंने अच्छा ब्रेक लिया, क्योंकि मैं क्रिकेट से नफरत करने लगा था.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद दबाव में था. निश्चित तौर पर भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के दौरान काफी दबाव था और मेरे लिए यह काफी अहम था कि वापस आकर मैं इससे दूर हो जाऊं.’
तीन हफ्ते का ब्रेक लिया था
भारत से लौटने के बाद बेस ने दो से तीन हफ्ते का ब्रेक लिया और इस दौरान लीड्स में अपने नए घर में अपनी प्रेमिका और पालतू कुत्ते के साथ समय बिताया. बेस ने कहा, ‘उन्हें देखकर अच्छा लगा और इससे (क्रिकेट से) दूर रहना, क्योंकि भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट ही सब कुछ था. जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो ठीक है लेकिन जब चीजें सही नहीं होती तो फिर काफी मुश्किल हो जाती हैं.’
यह भी पढ़ें: IPL 2021: पंजाब किंग्स की नजर तीसरी जीत पर, केकेआर लगातार 4 हार के बाद लय हासिल करना चाहेगी
ससेक्स के खिलाफ 5 विकेट झटके
उन्होंने कहा, ‘लेकिन भारत में जो हुआ उसे मैं सकारात्मक पक्ष के रूप में देखता हूं. यह काफी मुश्किल समय था, लेकिन मेरे लिए सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण. इस नजरिए से भी कि मैं अपने खेल को कहां देखता हूं, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है.’ काउंटी चैंपियनशिप के पहले दो दौर में सीमित सफलता के बाद बेस ने अपने नए क्लब की ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए होव में ससेक्स के खिलाफ तीसरे दिन पहली बार पांच विकेट चटकाए. डॉम बेस ने कहा कि उन्होंने भारत में कुछ कड़े सबक सीखे और उनका मानना है कि इससे दीर्घकाल में इंग्लैंड की टीम के साथ सफलता हासिल करने की संभावना में सुधार में मदद मिलनी चाहिए.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dom Bess, Ecb, India Vs England
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 16:45 IST