होम /न्यूज /खेल /शिखर धवन को बदनाम करने की कोशिश न करें…पत्‍नी आयशा को कोर्ट ने दिया सख्‍त आदेश

शिखर धवन को बदनाम करने की कोशिश न करें…पत्‍नी आयशा को कोर्ट ने दिया सख्‍त आदेश

शादी के 8 साल बाद धवन और आयशा के रिश्‍ते में आ गई थी खटास. (AFP/ Ayesha Instagram)

शादी के 8 साल बाद धवन और आयशा के रिश्‍ते में आ गई थी खटास. (AFP/ Ayesha Instagram)

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ओपनर बैटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए राहत भरी खबर आई है. दिल्ली की पटियाला ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शिखर धवन और पत्नी आयशा के बीच चल रहा है तलाक का केस
बीते कई साल से अलग-अलग रह रहे हैं दोनों

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के ओपनर बैटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) के बीच तलाक का केस चल रहा है. दोनों अगस्‍त 2020 से अलग रह रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राहत दी है. दरअसल, धवन ने कोर्ट में याचिका डाली थी कि आयशा उनको बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. इस पर अदालत ने आयशा को आदेश दिया है कि वह धवन के खिलाफ अपमानजनक और आधारहीन आरोप नहीं लगा सकती हैं.

आयशा ऑस्ट्रेलियाई मूल की नागरिक हैं. धवन और आयशा ने एक दूसरे से डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी. आयशा की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं. धवन से शादी के बाद 2014 में उनका बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है. करीब 8 साल धवन और आयशा का रिश्‍ता अच्‍छा चला, लेकिन 2020 आते-आते दोनों के बीच अनबन हो गई. इसके बाद से धवन और आयशा अलग-अलग रहने लगे. आयशा इस वक्‍त ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं.

‘शिकायत है तो कानूनी मदद लें’
धवन ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने और करियर को बर्बाद करने के लिए आयशा सोशल मीडिया पर झूठे संदेश फारवर्ड कर रही हैं. मामले में फैसला सुनाते हुए जस्टिस हरीश कुमार ने कहा, “एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा सभी के लिए प्रिय है और इसे उच्चतम डिग्री की संपत्ति माना जाता है. भौतिक संपत्ति को नुकसान के बाद वापस हासिल किया जा सकता है, लेकिन प्रतिष्ठा को एक बार क्षतिग्रस्त होने पर वापस नहीं किया जा सकता.”

ICC को भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार, बताया किन-किन के बीच होगा Battle

सुरेश रैना ने खोला राज, बताया क्‍यों लिया था महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्‍यास

कोर्ट ने कहा कि अगर आयशा को धवन से शिकायत है तो वह कानूनी मदद लें. इससे उन्‍हें नहीं रोका जा सकता, लेकिन क्रिकेटर पर अपमानजनक टिप्पणी करने की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं है. कोर्ट ने धवन की पत्नी को बच्चे और उसके पिता के बीच रोजाना 30 मिनट की वीडियो कॉल की सुविधा देने का भी निर्देश दिया है.

Tags: Shikhar dhawan, Shikhar Dhawan Divorce

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें