वीरेंद्र सहवाग की कहानी काफी दिलचस्प है. वो पहले 44 नंबर की जर्सी पहनते थे. बाद में उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर 46 नंबर की जर्सी पहनी शुरू की, मगर वो उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ और फिर उन्होंने बिना की जर्सी पहनने का ही फैसला लिया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तूफानी बल्लेबाजों की बात की जाए तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) उस लिस्ट में सबसे ऊपर माने जाते हैं. इस पूर्व भारतीय ओपनर ने एक नहीं दो बार तिहरे शतक लगाए हैं, वो भी धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ. लेकिन बता दें हिंदुस्तान में एक हीरा ऐसा भी जन्मा था जो सहवाग से भी तूफानी पारी खेलता था. उसने तो एक ही दिन में 333 रन ठोक डाले थे. बात हो रही है दलीप सिंह जी की जिन्होंने आज ही के दिन तूफानी तिहरा शतक लगाकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी.
कौन थे दलीप सिंह?
दलीप सिंह (Duleepsinhji) वो महान क्रिकेटर हैं जिनके सम्मान में भारत में आज दलीप ट्रॉफी खेली जाती है. दलीप सिंह के चाचा रणजीत सिंह थे जिनके नाम से भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी होती है. दलीप सिंह का जन्म 5 दिसंबर 1905 को काठियावाड़ में हुआ था. दलीप सिंह अपने चाचा रणजीत सिंह की तरह ही कमाल के बल्लेबाज थे. साल 1926 में वो रणजी की सिफारिश पर इंग्लैंड के सबसे पुराने क्लब ससेक्स के लिए खेलने गए. ये वही क्लब है जिसकी कप्तानी रणजी ने की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Duleep trophy, India National Cricket Team, Sports news, Virender sehwag