नई दिल्ली. वेस्टइंडीज टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर 3 रन से हरा दिया. बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी जबकि विंडीज टीम को पहली जीत मिली. शारजाह में इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए. बांग्लादेशी टीम 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई और 3 रन से मैच हार गई. इस मैच में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 1 ही वैध गेंद पर 10 रन लुटा दिए.
वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने पारी के 12वें ओवर के लिए गेंद ड्वेन ब्रावो को थमाई. इस ओवर की पहली वाइड गेंद पर चौका निकल गया जिससे 5 रन मिले. इसके बाद लिटन दास ने पुल शॉट लगाते हुए चौका जड़ दिया. अगली गेंद फिर से वाइड रही, इस तरह 1 वैध गेंद पर कुल 10 रन बांग्लादेशी टीम के खाते में जुड़ गए.
View this post on Instagram
मैच की बात करें तो विंडीज टीम एक समय पिछड़ रही थी लेकिन अंतिम 2 ओवर में मैच का रुख पलट गया. बांग्लादेश टीम को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. कप्तान महमूदुल्लाह और लिटन दास जमे थे लेकिन ड्वेन ब्रावो के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर लिटन दास (44) को जेसन होल्डर ने लॉन्ग ऑन पर लपक लिया. आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी लेकिन शुरुआती 9 ही रन बन पाए.
बांग्लादेश के लिए कप्तान महमूदुल्लाह 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. लिटन दास ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, जिन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके जड़े. विंडीज टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 22 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh vs West Indies, Cricket news, Dwayne Bravo, Icc T20 world cup, T20 World Cup 2021