होम /न्यूज /खेल /हिटमैन का WORLD RECORD खतरे में... ग्लैमरस महिला क्रिकेटर 4 कदम दूर, रचेंगी इतिहास

हिटमैन का WORLD RECORD खतरे में... ग्लैमरस महिला क्रिकेटर 4 कदम दूर, रचेंगी इतिहास

एलिस पेरी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के विश्व कीर्तिमान को तोड़ देंगी. (Instagram)

एलिस पेरी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के विश्व कीर्तिमान को तोड़ देंगी. (Instagram)

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होगा. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में दुनिया की खूबसूर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रोहित के नाम है टी20 वर्ल्ड कप में खास रिकॉर्ड
एलिस पेरी रोहित के रिकॉर्ड तोड़ने से 4 कदम दूर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में है. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellys Perry) ‘हिटमैन’ के विश्व कीर्तिमान को धाराशायी कर नया इतिहास रचने को तैयार हैं. पेरी यह उपलब्धि आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में हासिल करेंगी. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) का आगाज 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होगा. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक रोहित शर्मा ने सर्वाधिक मुकाबले खेले हैं. रोहित के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 39 मुकाबले खेलने का विश्व कीर्तिमान है. मौजूदा पुरुष और महिला टी20 विश्व कप में रोहित सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में टॉप पर हैं. एलिस पेरी ने अभी तक 36 मैच खेल चुकी हैं. ऐसे में 3 मैच खेलते ही वह रोहित की बराबरी कर लेंगी जबकि चौथे मैच में उतरते ही वह अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लेंगी.

यह भी पढ़ें:जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया… उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर

एमएस धोनी बाइक से पहुंचे JSCA स्टेडियम… IPL की तैयारियों में जुटे.. वायरल हुआ VIDEO

एलिस पेरी ग्रुप स्टेज में तोड़ेंगी रोहित का रिकॉर्ड
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान है. हर टीम को ग्रुप स्तर पर 4 मैच खेलने हैं. इसका मतलब है कि पेरी ग्रुप स्तर पर ही रोहित के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं. रोहित उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो साल 2007 से हर टी20 विश्व कप में खेलते हुए आ रहे हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बैटर एलीसा हीली के नाम टी20 विश्व कप में 34 मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

एलिस पैरी श्रोबसोले को भी छोड़ सकती हैं पीछे
एलिस पेरी के नाम महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पैरी ने टी20 विश्व कप में 36 मैचों में 37 विकेट ले चुकी हैं. वह इंग्लैंड की पेसर आन्या श्रोबसोले के सर्वाधिक 41 विकेट की बराबरी से 5 विकेट दूर हैं.

Tags: Indian women cricketer, T20 World Cup, Women's T20 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें