इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगी टी20 टीम
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे समय बाद इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट पर लंबे समय से ब्रेक लगा हुआ था. इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (Pakistan) के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मैच साउथेंप्टन में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाकी सीरीज की तरह यह टी20 सीरीज भी इंग्लैंड में खाली स्टेडियम में ही आयोजित की जाएगी.
टी20 विश्व रैंकिंग में शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाली इस श्रृंखला के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टीम है और इंग्लैंड के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. दोनों टीमों के पास दुनिया के कुछ सबसे आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया इस कड़ी में इंग्लैंड पहुंचने वाली अगली टीम है और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेगी. यहां 11 दिन पहले पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने या तो अभ्यास किया है या फिर होटल में समय बिताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia National Cricket Team, Coronavirus, David warner, England National Cricket Team, Steve Smith