ENG vs PAK: मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक का धमाकेदार शतक. (AP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 275 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 108 रन की पारी खेली. उनके अलावा बेन डकेट ने 79 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 355 रन का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने चार, जाहिम महदूद ने तीन जबकि मोहम्मद नवाज ने एक विकेट चटकाया. इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक ने सिर्फ 5वीं टेस्ट पारी में दूसरा शतक ठोका है.
टेस्ट क्रिकेट में 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के 23 वर्षीय बैटर हैरी ब्रूक को इसी साल सितंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. पहले टेस्ट मैच में वह सिर्फ 12 रन ही बना सके. इसके बाद टी20 क्रिकेट में उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान दौरे पर जगह मिली. ब्रूक ने अब तक दो टेस्ट में करीब 102 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर दो शतक और अर्धशतक जड़ा है.
अबरार अहमद ने पहले टेस्ट में चटका डाले 11 विकेट
इस बीच पाकिस्तान को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. उसके सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद एमआरआई के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में 234 रन देकर 11 विकेट लिए. वह मोहम्मद जाहिद के बाद अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. जाहिद ने 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में 130 रन देकर 11 विकेट लिए थे.
ब्रूक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच में 153 और 87 रन की दो उपयोगी पारियां खेली थी जिससे इंग्लैंड ने यह मैच 74 रन से जीता था. ब्रूक ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह पांच विकेट पर 202 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने ब्रूक के साथ छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने 19 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए.
.
Tags: Babar Azam, Ben stokes, England, Pakistan, Test cricket