जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट हो गए हैं. (ECB)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज 27 (जनवरी) से हो रही है. दोनों ही टीमें दक्षिण अफ्रीका के मैंगौंग मैदान ओवल पर भिड़ने के लिए तैयार है. इस बीच इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि पिछले 2 साल से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो गई है. वह करीब 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. आईपीएल के लिहाज से यह मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि वह इस साल वापसी करने के लिए तैयार हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर करीब 2 साल से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. वह लोवर बैक की चोट से जूझ रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई बार सर्जरी भी कराई. उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. हालांकि, वह अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. उन्होंने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर भी एक पोस्ट कर बताया था कि वह 2023 के लिए तैयार हैं.
IND vs NZ के बीच कब होगी टी20 सीरीज की शुरुआत? जानें कैसे उठा सकते हैं LIVE मैच का मजा
बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं पाकिस्तान की ये 5 महिला क्रिकेटर्स, एक ने तो विराट कोहली के लिए…
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड खुश:
बता दें कि जोफ्रा को मुंबई इंडियंस ने साल 2022 के आईपीएल नीलामी में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वह चोट के कारण नहीं खेल सके थे. 2023 के मिनी-नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन कर अपनी टीम में बनाए रखा है. बता दें कि जोफ्रा मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 35 मैचों में 46 विकेट्स अपने नाम किए हैं.
.
Tags: England cricket team, IPL, Jofra Archer, Mumbai indians