बीच मैच में अंपायर से इतनी बड़ी चूक. (News18 Hindi)
नई दिल्ली. क्रिकेट को लगभग पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. जब दो टीमें मैदान में आमने-सामने होती हैं तो सभी फैंस की नजर लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहती है. फैंस से भी ज्यादा सतर्क और चौकन्ना मैदानी अंपायर होते हैं. फैंस से एक बार मैदान में हो रही कोई घटना मिस हो सकती है, लेकिन अंपायरिंग कर रहे शख्स से एक भी वाकया मिस नहीं होता है. पर हाल ही में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है. इस वीडियो में मैदानी अंपायर का ध्यान कहीं और ही है. जिसे देख हर कोई हैरान है.
दरअसल, यह वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम के लिए तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं इंग्लिश टीम के लिए जेसन रॉय बल्लेबाजी कर रहे थे.
Marais Erasmus has no interest in ODI cricket at all 😅 #SAvENG pic.twitter.com/qnsjPe7A0j
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 28, 2023
यह भी पढ़ें- संजू सैमसन फूटी किस्मत! वापसी के लिए तैयार, क्या फिट होने के बाद भी करना होगा इंतजार?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि नॉर्खिया के इस ओवर की एक गेंद पर रॉय ने जोरदार शॉट लगाया. इस बीच मैदानी अंपायर मराइस इरासमस (Marais Erasmus) की नजर कहीं और ही थी.
सुखद भरी खबर यह रही कि यह गेंद नो बॉल या इस पर कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. नहीं तो इरासमस बड़े उलझन में फंस जाते. वायरल हो रहे वीडियो में रॉय के शॉट लगाने के बाद अचानक इरासमस की नजर बल्लेबाज की ओर पड़ती है. इससे पहले वह दर्शकदीर्घा की तरफ मुंह किए खड़े थे.
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 44.2 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार अफ्रीकी टीम को पहले वनडे मुकाबले में 27 रन से जीत मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England, England vs south Africa, South africa
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा