होम /न्यूज /खेल /ENG vs SA 2nd ODI: 375 दिनों बाद अफ्रीकी कप्तान के बल्ले से निकला शतक! इंग्लैंड क्लीन स्वीप के करीब

ENG vs SA 2nd ODI: 375 दिनों बाद अफ्रीकी कप्तान के बल्ले से निकला शतक! इंग्लैंड क्लीन स्वीप के करीब

टेंबा बावूमा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा. (एपी)

टेंबा बावूमा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा. (एपी)

ENG vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने यह मुकाबला 5 विकेट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने शतक जड़ा.

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (Sa vs Eng) के बीच रविवार को हुए दूसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावूमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को 342 रन पर रोका. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह बड़ा स्कोर था लेकिन उन्होंने इसे 5 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुम ने इस मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा.

बावूमा का शतक:
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाबूम ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में 374 दिनों बाद शतक निकला. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2022 में 19 जनवरी को शतक जड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 102 गेंदों में कुल 109 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा. बावूमा के अलावा डेविड मिलर ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए अर्धशतकीय पारी खेली.

U19 T20 World Cup जीतने वाली टीम इंडिया होगी मालामाल, BCCI ने किया बड़े इनाम का ऐलान

IND vs AUS: ‘यह मुझे ता उम्र परेशान करेगा…’ कोहली का जिगरी टेस्ट सीरीज से पहले क्यों हुआ दुखी?

हैरी ब्रुक और और जॉस बटलर की पारी बर्बाद:.
इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक और कप्तान जॉस बटलर ने बेहतरीन पारी खेली. हैरी ब्रुक्स ने 80 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान जॉस बटलर शतक से चूक गए. उन्होंने 82 गेंदों में 94 रन बनाए. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने अर्धशतकीय पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज:
दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने पहले वनडे में भी बेहतरीन जीत दर्ज की थी. अगर अफ्रीकी टीम आखिरी वनडे में भी इंग्लैंड को हरा देती है तो वह इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाएगी. तीसरा यानी आखिरी वनडे बुधवार 1 फरवरी को खेला जाएगा.

Tags: England vs south Africa, Joss Buttler, Temba Bavuma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें