होम /न्यूज /खेल /टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम, शेड्यूल से लेकर रिकॉर्ड तक...यहां पढ़ें सब एक नजर में

टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम, शेड्यूल से लेकर रिकॉर्ड तक...यहां पढ़ें सब एक नजर में

टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम. (AFP)

टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम. (AFP)

Pakistan vs England: पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लिश टीम का एक वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम
एक दिसंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
17 साल बाद टेस्ट के लिए पाकिस्तान पहुंची है इंग्लैंड

नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. पाकिस्तान दौरे पर मेहमान टीम का यह दूसरा चरण है. पहले चरण के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. अब दूसरे चरण के तहत तीन मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज एक दिसंबर से होगा.

इंग्लैंड क्रिकेट ने खिलाड़ियों का शेयर किया वीडियो:

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लिश टीम का एक वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में अपने सामान के साथ गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं टीम के खिलाड़ी एवं अन्य स्टॉफ उनके पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हैमिल्टन में हो रही है तेज बारिश, क्या फिर शुरू हो सकेगा मैच? क्या हैं ताजा हालात

इंग्लैंड 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार:

इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मुकाबला एक दिसंबर से पांच दिसंबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान एवं तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कराची में संपन्न होगा.

इंग्लैंड का टेस्ट शेड्यूल:

1-5 दिसंबर – पहला टेस्ट, रावलपिंडी

9-13 दिसंबर – दूसरा टेस्ट, मुल्तान

17-21 दिसंबर – तीसरा टेस्ट, कराची

इंग्लैंड ने साल 2005 में किया था पिछला दौरा:

इंग्लिश टीम पिछली बार पाकिस्तान दौरे पर साल 2005 में गई थी. उस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 2-0 से जीत नसीब हुई थी. इंग्लैंड को पाकिस्तान में पिछली बार साल 2000 में खिताबी जीत मिली थी. उस दौरान नासिर हुसैन की अगुवाई में टीम ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था.

Tags: England, Pakistan, Pakistan vs England

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें