On This day in cricket: आज के दिन क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक टेस्ट मैच खत्म हुआ था. जिसका एशेज से खास कनेक्शन है. (File Photo)
नई दिल्ली. हजार से ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर को अपने पहले शतक के लिए 22 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, मगर इंग्लैंड (England) के डेरेक अंडरवुड (Derek Underwood ) को शतक का जश्न मनाने के लिए इतना लंबा ही इंतजार करना पड़ा. आज ही के दिन यानी 3 जुलाई 1984 को उनका 22 साल इंतजार खत्म हुआ था. 70-80 के दशक में इंग्लैंड की टीम में अहम गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले डेरेक ने अपने करियर का पहला शतक 1984 में ससेक्स के खिलाफ जड़ा था.
यह शतक अपने करियर का एकमात्र शतक बनकर रह गया. उन्होंने केंट की तरफ से खेलते हुए 111 रन की पारी खेली थी. 8 जून 1945 को केंट में जन्में डेरेक ने 1963 में पेशेवर क्रिकेट में कदम रखा था.
गेंदबाजी में बनाए कई रिकॉर्ड
उन्होंने 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेरेक ने 86 टेस्ट और 26 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. वहीं 676 फर्स्ट क्लास और 411 लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेले. उन्होंने 937 टेस्ट रन, 53 वनडे रन, 5 हजार 165 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन और 815 लिस्ट ए क्रिकेट में रन बनाए. उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक है.
यह भी पढ़ें :
Harbhajan Singh Birthday: हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर, बहनों की वजह से बदल गई किस्मत
अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 297 टेस्ट विकेट, 32 वनडे विकेट, 2 हजार 465 फर्स्ट क्लास विकेट और 572 लिस्ट ए विकेट है. फर्स्ट क्लास में वो 153 बार तो पांच विकेट के क्लब में और 47 बार 10 विकेट के क्लब में शामिल हुए. स्पिनर डेरेक ने 1982 में इंटरनेशनल क्रिकेट से और इसके चार साल बाद 1987 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, England Cricket