ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 63 रनों के अंदर खो दिए.
मैनचेस्टर. अपने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड (England) ने दूसरे वनडे मैच में मैच में आस्ट्रेलिया (Australia) को 24 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. जीत के लिए 232 के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 207 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 63 रनों के अंदर खो दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 32, जोफ्रा आर्चर ने 34 और सैम कुरेन ने 35 रन देकर तीन तीन विकेट लिये.
विकटों की पतझड़
इंग्लैंड का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला एक समय गलत साबित होता नजर आने लगा जब विश्व चैम्पियन टीम नौ विकेट पर 231 रन ही बना सकी और आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहने तक दो विकेट पर 143 रन बना लिये थे. आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान आरोन फिंच (73) और मार्नस लाबुशेन (48) ने तीसरे विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की. एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 147 रन था जो आठ विकेट पर 166 रन हो गया. पूरी टीम 48 . 4 ओवर में 207 रन पर आउट हो गई.
यहां देखें हाइलाइट्स
इंग्लैंड की पारी
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सातवें ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (शून्य) और जैसन रॉय (21) पवेलियन जा चुके थे. एडम जंपा (36 रन देकर तीन विकेट) ने अनुभवी जो रूट (39) कप्तान इयोन मोर्गन (42) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले सैम बिलिंग्स (आठ) को आउट करके इंग्लैंड का मध्यक्रम लड़खड़ाया। निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस वोक्स (26), टॉम कुर्रेन (37) और आदिल राशिद (नाबाद 35) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. टॉम कुर्रेन और राशिद ने नौवें विकेट के लिये 76 रन जोड़े जिससे टीम 200 रन से आगे पहुंचने में सफल रही.आस्ट्रेलिया की तरफ से जंपा के अलावा मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट लिये. जोश हेजलवुड (27 रन देकर एक) ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। पैट कमिन्स और मिशेल मार्श ने भी एक एक विकेट हासिल किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, England cricket board